भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक माता-पिता बन गए हैं। सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया है। सानिया ने बेटे को जन्म मंगलवार (30 अक्टूबर) को दिया। इस बात की जानकारी पति पति शोएब मलिक ने ट्वीट कर के दी है। उन्होंने कहा, सानिया एकदम स्वस्थ हैं।
पति शोएब मलिक ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि लड़का हुआ है और मेरी गर्ल(सानिया मिर्जा) एकदम ठीक और स्वस्थ हैं। हमेशा की तरह इस स्थिति में भी सानिया मजबूती से खड़ी हैं। #अलहमदुल्लाह के साथ आपकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। हम बहुत शुक्रगुजार हैं।'
पति शोएब मलिक ने इस ट्वीट के साथ साथ हैशटैग #BabyMirzaMalik का भी इस्तेमाल किया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर खबर आई थी कि सानिया ने बेटे को जन्म दिया है लेकिन इस खबर को शोएब ने अफवाह बताया था। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फैली अफवाह को रोकने के लिए 14 अक्टूबर को ट्वीट कर मलिक ने बताया था, जब बच्चा जन्म लेगा तब हम खुद इसकी जानकारी देंगे। आप दुआ देते रहें ( जो भी इंटरनेट पर पढ़े सबका विश्वास ना करें)
प्रग्नेंसी की वजह से सानिया मिर्जा काफी वक्त से टेनिस फिल्ड से दूर रही लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की सारी फीड देती रहीं। सानिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान फोटोशूट तक करवाया था। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।