कोविड-19 के चलते 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी

By भाषा | Published: April 15, 2021 10:48 PM2021-04-15T22:48:58+5:302021-04-15T22:48:58+5:30

Tenders will be invited for 50 thousand metric tons of medical oxygen due to Kovid-19 | कोविड-19 के चलते 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी

कोविड-19 के चलते 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल केंद्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते 50,000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी, जबकि इसके संसाधनों और उत्पादन क्षमता का अत्यधिक मामलों वाले 12 राज्यों की जरूरतों को पूरा करने के लिए चिह्नीकरण किया गया है।

इसने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को इसके लिए निविदा प्रक्रिया को पूरा करने तथा विदेश मंत्रालय के मिशनों द्वारा चिह्नित आयात के लिए संभावित संसाधन तलाशने का भी निर्देश दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह इस संबंध में आदेश जारी कर रहा है और इसे गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किया जाएगा।

जरूरत वाले इन 12 राज्यों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tenders will be invited for 50 thousand metric tons of medical oxygen due to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे