तेलंगाना: चुनाव से पहले हाई वोल्टेज ड्रामा, कांग्रेस प्रत्याशी ने की सार्वजनिक आत्मदाह की कोशिश, केसीआर पर लगाए ये आरोप

By पल्लवी कुमारी | Published: November 27, 2018 11:13 AM2018-11-27T11:13:35+5:302018-11-27T11:13:35+5:30

Telangana Election 2018: तेलंगाना में सात दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए 119 निर्वाचन क्षेत्रों से 1,821 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आने वाले हैं।

Telangana Polls 2018: Congress candidate try to commit suicide, allegation on KCR | तेलंगाना: चुनाव से पहले हाई वोल्टेज ड्रामा, कांग्रेस प्रत्याशी ने की सार्वजनिक आत्मदाह की कोशिश, केसीआर पर लगाए ये आरोप

तेलंगाना: चुनाव से पहले हाई वोल्टेज ड्रामा, कांग्रेस प्रत्याशी ने की सार्वजनिक आत्मदाह की कोशिश, केसीआर पर लगाए ये आरोप

तेलंगाना में 119 सीटों पर 7 दिसंबर 2018 को विधान सभा चुनाव होने हैं, ऐसे में नेताओं के एक से बढ़कर एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के उम्मीदवार वेंटरू प्रताप रेड्डी ने तेलंगाना मुख्यमंत्री और टीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव पर गलत तरीके से उनके घर पर छापेमारी का आरोप लगाया है। इसके बाद उन्होंने आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। 

प्रताप रेड्डी जो कि गजवेल निर्वाचन क्षेत्र से आगामी तेलंगाना चुनाव में लड़ रहे हैं, वह सोमवार को देर रात पुलिस स्टेशन के बाहर खुद को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की थी। 

रविवार को तेलंगाना पुलिस ने कांग्रेस उम्मीदवार के पैसे और शराब के अवैध वितरण के मामलों में एक छापेमारी की थी। प्रताप रेड्डी का आरोप है कि चुनाव के पहले इसतरह की छापेमारी जानकर करवाई गई है, ताकि उनकी छवि धूमिल की जाए सके। जिसका आरोप उन्होंने मुख्यमंत्री केसीआर पर लगाया है। 

कांग्रेस प्रत्याशी ने पुलिस थाने में किया ड्रामा

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त बलनगर पी वी पद्मजा ने बताया है, "पुथबाशीराबाद पुलिस कुथबुल्लापुर उड़ान दल के साथ वेंटरू प्रताप रेड्डी के निवास स्थान पर गई, जो पेटबाशीराबाद पुलिस स्टेशन की सीमा में है और जांच आयोजित की गई थी।''

पी वी पद्मजा ने कहा, छापेमारी के बाद प्रताप रेड्डी अपने समर्थकों के साथ पुलिस थाने में आकर अधिकारियों के साथ गलत व्यवहार शुरू कर दिया और प्रताप रेड्डी ने खुद पर पेट्रोल डाला और आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने यह भी कहा कि उनके निवास स्थल से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल मामले की आगे जांच चल रही है। 

तेलंगाना में  119 निर्वाचन क्षेत्रों से 1,821 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

तेलंगाना में सात दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए 119 निर्वाचन क्षेत्रों से 1,821 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 22 नवंबर को नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया की समाप्ति के बाद आयोग ने सोमवार को यह आधिकारिक आंकड़े सामने रखे। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक 1,762 नामांकन या तो खारिज किए गए या वापस ले लिए गए। इनमें सबसे ज्यादा 42 उम्मीदवार मल्काजगिरी क्षेत्र से हैं जिनमें निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं। इसके बाद 35-35 उम्मीदवार उप्पल और एलबी नगर निर्वाचन क्षेत्र से हैं। 

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने विधानसभा की सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। 

महागठबंधन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस ने 99 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है जबकि इसके अन्य सहयोगियों-तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने 13 और भाकपा ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा ने 118 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आने वाले हैं। 

Web Title: Telangana Polls 2018: Congress candidate try to commit suicide, allegation on KCR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे