तेलंगाना: FM रेडियो से मनोरंजन के बाद अब कैदियों के लिए जेल में बन रहा खुला जिम

By भाषा | Published: June 16, 2019 02:28 PM2019-06-16T14:28:26+5:302019-06-16T14:28:26+5:30

कारागार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कैदियों के सुधार एवं पुनर्वास के लिए शुरू की गई पहल के तहत यह व्यायामशाला, राज्य में अपनी तरह की पहली फिटनेस सुविधा होगी।

Telangana: Gymnasium will be open for prisoners in Jail after Music Facility through FM | तेलंगाना: FM रेडियो से मनोरंजन के बाद अब कैदियों के लिए जेल में बन रहा खुला जिम

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: pixabay)

एफएम रेडियो सेवा के माध्यम से जेल के कैदियों को मनोरंजन प्रदान करने के बाद, अब तेलंगाना कारागार विभाग संगारेड्डी जिला कारागार में कैदियों के शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक खुला जिम स्थापित कर रहा है।

कारागार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कैदियों के सुधार एवं पुनर्वास के लिए शुरू की गई पहल के तहत यह व्यायामशाला, राज्य में अपनी तरह की पहली फिटनेस सुविधा होगी। यह पहल सलाखों के पीछे रह रहे कैदियों की शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए एक उपयोगी कार्यक्रम के तौर पर भी काम करेगी।

संगारेड्डी जिला कारागार के अधीक्षक नवाब शिव कुमार गौड़ ने फोन पर पीटीआई को बताया, ‘‘तेलंगाना में कई नगरपालिकाओं ने सार्वजनिक पार्कों में खुले जिम शुरू किए हैं। हमने सोचा कि क्यों न इसे जेलों में भी शुरू किया जाए? शारीरिक व्यायाम के प्रति कैदियों को प्रेरित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।’’ जेल में रह रहे 240 कैदी पहले से ही योग, शारीरिक प्रशिक्षण और परेड गतिविधियों में भाग लेते रहे हैं।

गौड़ ने कहा कि संगारेड्डी जिला जेल भारत की मॉडल जेलों में से एक है, जिसे मॉडल जेल मैनुअल के अनुसार बनाया गया है।

Web Title: Telangana: Gymnasium will be open for prisoners in Jail after Music Facility through FM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे