तेलंगाना ने ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत नौकरियों के लिए आठ लाख रुपये की आय तय की

By भाषा | Updated: August 1, 2021 21:59 IST2021-08-01T21:59:19+5:302021-08-01T21:59:19+5:30

Telangana fixes Rs 8 lakh income for jobs under EWS quota | तेलंगाना ने ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत नौकरियों के लिए आठ लाख रुपये की आय तय की

तेलंगाना ने ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत नौकरियों के लिए आठ लाख रुपये की आय तय की

हैदराबाद, एक अगस्त तेलंगाना मंत्रिमंडल ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के तहत आरक्षण का पात्र होने के लिए रविवार को आठ लाख रुपये वार्षिक पारिवारिक आय निर्धारित की।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत राज्य सरकार की नौकरियों के लिए आयु सीमा पांच साल बढ़ा दी गई है। राज्य सरकार ने आठ फरवरी को शैक्षणिक संस्थानों और राज्य सरकार की नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को केंद्र के अनुरूप 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के आदेश जारी किए।

मंत्रिमंडल ने 15 अगस्त से 50,000 रुपये तक के कृषि कर्ज माफ करने का भी फैसला किया और छह लाख किसानों के फायदे के लिए इस कवायद को महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य सचिव को उन बच्चों का विवरण एकत्र करने को भी कहा जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता दोनों को खो दिया। मंत्रिमंडल ने तेलंगाना और कुछ अन्य राज्यों में महामारी की स्थिति, टीकाकरण, अस्पतालों में सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के संबंध में चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana fixes Rs 8 lakh income for jobs under EWS quota

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे