Telangana Elections: क्या असदुद्दीन ओवैसी बीआरएस और केसीआर को खुला समर्थन दे रहे हैं? एआईएमआईएम प्रमुख ने दिया ये जवाब

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 27, 2023 01:26 PM2023-11-27T13:26:16+5:302023-11-27T13:27:52+5:30

एक सवाल के जवाब में एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा कि नौ विधानसभा सीटों पर हमारे खिलाफ बीआरएस उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन जहां हमारे उम्मीदवार नहीं हैं वहां हमने जनता से आग्रह किया है कि 'मामू' (केसीआर) को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाएं।

Telangana Elections AIMIM is being seen supporting BRS KCR openly Asaduddin Owaisi | Telangana Elections: क्या असदुद्दीन ओवैसी बीआरएस और केसीआर को खुला समर्थन दे रहे हैं? एआईएमआईएम प्रमुख ने दिया ये जवाब

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

Highlightsतेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होना हैतेलंगाना में एआईएमआईएम भी एक महत्वपूर्ण पार्टी हैओवैसी कई बार खुले मंच से केसीआर को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर चुके हैं

Telangana Elections: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है। इस बार राज्य में बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा तीनों अपना पूरा जोर लगा रही हैं। तेलंगाना में एआईएमआईएम भी एक महत्वपूर्ण पार्टी है। एआईएमआईएम कई सीटों पर बीआरएस के खिलाफ चुनाव भी लड़ रही है लेकिन पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कई बार खुले मंच से केसीआर को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर चुके हैं। ऐसे में सवाल उठे हैं कि क्या एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बीआरएस के साथ हैं?

इस सवाल का जवाब ओवैसी ने खुद दिया है। एक सवाल के जवाब में एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा कि नौ विधानसभा सीटों पर हमारे खिलाफ बीआरएस उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन जहां हमारे उम्मीदवार नहीं हैं वहां  हमने जनता से आग्रह किया है कि 'मामू' (केसीआर) को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाएं। चुनावों में खुलकर बीआरएस का समर्थन करने की बात को खारिज करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, वे हमारे खिलाफ, समर्थन जैसा कुछ नहीं है। 

बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस और बीजेपी की लड़ाई बीआरएस से ही है। मुख्यमंत्री केसीआर की पकड़ अब भी राज्य पर अच्छी खासी है। यही कारण है कि बीजेपी और कांग्रेस, दोनों दलों के बड़े नेता केसीआर को ही निशाने पर ले रहे हैं। 26 नवंबर को एक चुनावी रैली में बीजेपी अध्यक्ष  जे. पी. नड्डा ने कहा कि  तेलंगाना के लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दृढ़ विश्वास है और वे "भ्रष्ट" बीआरएस सरकार को उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में उसकी सहयोगी जन सेना पार्टी तेलंगाना को बेहतर भविष्य देने के अपने संकल्प को लेकर दृढ़ है। जन सेना के संस्थापक अभिनेता पवन कल्याण हैं।

वहीं दूसरी तरफ 26 नवंबर को राहुल गांधी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का भरोसा जताते हुए रविवार को मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव से कहा कि वह कांग्रेस से तेलंगाना के लिए किए गए कार्यों को लेकर सवाल पूछने से पहले खुद लोगों को बताएं कि उन्होंने इसके (तेलंगाना के) लिए क्या किया है। कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख रेवंत रेड्डी को के.चंद्रशेखर राव के खिलाफ खड़ा किया है।

Web Title: Telangana Elections AIMIM is being seen supporting BRS KCR openly Asaduddin Owaisi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे