तेलंगाना चुनाव: बीजेपी ने 28 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी, शाह और मोदी की अगुवाई में लिया गया फैसला

By भाषा | Published: November 3, 2018 05:06 AM2018-11-03T05:06:21+5:302018-11-03T05:06:21+5:30

तेलंगाना में 119 सीटों पर 7 दिसंबर 2018 को विधान सभा चुनाव होंगे। 12 नवंबर, 2018 को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी। नाम वापसी 22 नवंबर तक होगी। चुनाव के परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।

Telangana election 2018: BJP releases second list of 28 candidates | तेलंगाना चुनाव: बीजेपी ने 28 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी, शाह और मोदी की अगुवाई में लिया गया फैसला

तेलंगाना चुनाव: बीजेपी ने 28 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी, शाह और मोदी की अगुवाई में लिया गया फैसला

तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 28 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है । अविभाजित आंध्र प्रदेश के विधायकों बी बी रेड्डी और ई लक्ष्मीनारायण भाजपा की दूसरी सूची में प्रमुख हैं । हैदराबाद के कारवान विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके रेड्डी अब राजेंद्रनगर से चुनाव लड़ेंगे ।

लक्ष्मीनारायण निजामाबाद शहरी विधानसभा क्षेत्र से अपना भाग्य आजमायेंगे, जहां का प्रतिनिधित्व वह पहले कर चुके हैं । तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी अकेले चुनाव मैदान में उतर रही है । पार्टी ने 20 अक्टूबर को 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी ।

प्रदेश में 119 विधानसभा क्षेत्र हैं जहां सात दिसंबर को चुनाव होना है । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा प्रमुख अमित शाह की अध्यक्षता में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस सूची को अंतिम रूप दिया गया था ।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह, राजनाथ सिंह मौजूद थे

भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं तथा कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया था । टिकट की घोषणा होने के साथ ही समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया । इसमें वे लोग शामिल हैं, जो टिकट के दावेदार थे और जिन्हें टिकट नहीं मिला ।

चुनाव की तारीख

तेलंगाना में 119 सीटों पर 7 दिसंबर 2018 को विधान सभा चुनाव होंगे। 12 नवंबर, 2018 को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी। नाम वापसी 22 नवंबर तक होगी। चुनाव के परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।  
 

Web Title: Telangana election 2018: BJP releases second list of 28 candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे