लाइव न्यूज़ :

तेलंगाना चुनाव: TRS से बुरी तरह हार रही है कांग्रेस, पार्टी नेता ने EVM पर फोड़ा हार का ठीकरा

By स्वाति सिंह | Updated: December 11, 2018 13:00 IST

तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है, जहां विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में करीब 90 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

Open in App

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 नतीजों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के बाद अब सबकी निगाहें इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ई‍वीएम) पर टिकी हैं। मंगलवार (11 दिसंबर) को सभी राज्यों के चुनाव की मतगणना जारी है। भले ही कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन कर रही है वावजूद इसके कई जगहों पर ईवीएम पर सवाल उठाएं हैं।

तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के उत्तम कुमार रेड्डी ने ईवीएम पर सवाल खड़े करते हुए कहा है 'मुझे ईवीएम पर शक है।इसलिए हम लगातर बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।'उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई है, इससे वीवीपेट से निकली पर्चियों की भी गिनती की जानी चाहिए। 

बता दें कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है, जहां विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में करीब 90 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

विधानसभा की 119 सीटों में से 118 सीटों के रुझान आ चुके हैं। चार सहयोगी दलों के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है और उसकी सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी एक सीट पर आगे है। भाजपा चार सीटों पर, असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाला एआईएमआईएम पांच सीटों पर और अन्य तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं।

टीआरएस अध्यक्ष एवं कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव गजवेल सीट पर कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वनतेरू प्रताप रेड्डी से छठवें दौर की गिनती के बाद 17,074 मतों से आगे हैं। टीआरएस अध्यक्ष राव के बेटे एवं मंत्री के टी राम राव सिरसिल्ला में अपने प्रतिद्वंद्वी, कांग्रेस उम्मीदवार के.के महेन्द्र रेड्डी से 15,096 मतों से आगे हैं। 

राव के भतीजे एवं कार्यवाहक सरकार में वरिष्ठ नेता टी हरीश राव चौथे दौर की गिनती के बाद सिद्दिपेट से अपनी निकतटम टीजेएस के प्रतिद्वंद्वी भवानी रेड्डी से 26,098 मतों से आगे चल रहे थे। तेलंगाना में राज्य कांग्रेस प्रमुख एन उत्तम कुमार रेड्डी हुजूरनगर सीट में तीसरे दौर की गिनती के बाद टीआरएस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सैदी रेड्डी से 1,852 मतों से आगे हैं।

एग्जिट पोल में टीआरएस की जीत के पूर्वानुमान के बावजूद कांग्रेस नेतृत्व वाले ‘प्रजा कटुमी’ के साथ उसकी कड़ी टक्कर की संभावना जताई जा रही थी।चुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस और भाजपा मैदान में अकेले उतरे हैं और कांग्रेस ने तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी), भाकपा और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के साथ गठबंधन किया है। तेलंगाना विधानसभा को समय से पूर्व छह सितम्बर को भंग कर दिया गया था। वास्तव में यहां विधानसभा चुनाव अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ होने थे।

टॅग्स :विधानसभा चुनावतेलंगाना चुनावकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट