तेलंगाना में 119 सीटों पर 7 दिसंबर 2018 को विधान सभा चुनाव होने हैं, ऐसे में नेता बढ़-चढ़कर प्रचार करने में लगे हैं। ऐसे में एक नेता ने चुनाव प्रचार करने का तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक उम्मीदवार ने मतदाताओं पर जीत हासिल करने के लिए एक अनूठी रणनीति अपनाई है।
कोरतला के एक स्वतंत्र उम्मीदवार अकुला हनुमंत ने मतदाताओं से वोट मांगने के लिए जूतों और चप्पलों का सहारा लिया है। नेता अकुला हनुमंत ने अपने क्षेत्र में वोटर्स को जूता-चप्पल बांटे हैं। अकुला हनुमंत ने जूता-चप्पत बांटते हुए मदताओं से कहा है कि अगर जीतने के बाद उन्होंने काम नहीं किया तो उन्हें इसी जूते या चप्पल से मारा जाए।
नेता अकुला हनुमंत ने कहा- चुनाव जीत नहीं किया काम तो चप्पल से मुझे मारे
अकुला हनुमंत ने कहा, ''अगर मैं जीतने के बाद काम नहीं करता हूं, तो आप मुझे स्लिपर के साथ मार सकते हैं।"
हनुमंत सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उम्मीदवार के विद्या सागर राव के खिलाफ खड़े हुए हैं। जिन्होंने लगातार तीन बार कोरुतला सीट से जीत हासिल की है।
पहली बार तेलंगाना में नहीं अपनाए गए चुनाव-प्राचर के ये तरीके
तेलंगाना में वोट मांगने के लिए कई नेता लोगों के घर जाकर उनका काम करते दिखे थे। कोई नेता बच्चों को नहाते दिख थे तो कोई नेता हजामत करते दिखा था। वहीं कुछ नेता वोटर्स को लुभाने के लिए होटल में डोसा बनाते भी दिखे थे।कई नेता कपड़ा इस्त्री करते भी दिखे थे।
तेलंगाना में चुनाव की तारीख
तेलंगाना में 119 सीटों पर 7 दिसंबर 2018 को विधान सभा चुनाव होना है। 12 नवंबर, 2018 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है।नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर तक थी। नाम वापसी लेने की तारीख 22 नवंबर तक थी। चुनाव के परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।
राज्य में आचार संहिता लागू है। चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी उम्मीदवार को चुनाव आयोग ने 28 लाख रुपये खर्च करने की अनुमति दी है। इससे पहले तेलंगाना में मई 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। इनका कार्यकाल जुलाई 2019 तक था। लेकिन उन्होंने राज्य में महौल को देखते हुए करीब आठ से नौ महीने पहले ही अपनी विधानसभा भंग दी थी। ताकि राज्य में जल्दी चुनाव कराए जा सके। चुनाव आयोग ने उसी परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए तेलंगाना चुनाव का ऐलान किया है।