लाइव न्यूज़ :

तेलंगाना चुनाव 2018: वोट के लिए नेता ने बांटे जूते-चप्पल, कहा-जीतकर नहीं किया काम तो इन्हीं से मारना

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 26, 2018 15:42 IST

तेलंगाना में 119 सीटों पर 7 दिसंबर 2018 को विधान सभा चुनाव होना है। 12 नवंबर, 2018 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है।नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर तक थी। नाम वापसी लेने की तारीख 22 नवंबर तक थी। चुनाव के परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।  

Open in App

तेलंगाना में 119 सीटों पर 7 दिसंबर 2018 को विधान सभा चुनाव होने हैं, ऐसे में नेता बढ़-चढ़कर प्रचार करने में लगे हैं। ऐसे में एक नेता ने चुनाव प्रचार करने का तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक उम्मीदवार ने मतदाताओं पर जीत हासिल करने के लिए एक अनूठी रणनीति अपनाई है।

कोरतला के एक स्वतंत्र उम्मीदवार अकुला हनुमंत ने मतदाताओं से वोट मांगने के लिए जूतों और चप्पलों का सहारा लिया है। नेता अकुला हनुमंत ने अपने क्षेत्र में वोटर्स को जूता-चप्पल बांटे हैं।  अकुला हनुमंत ने जूता-चप्पत बांटते हुए मदताओं से कहा है कि अगर जीतने के बाद उन्होंने काम नहीं किया तो उन्हें इसी जूते या चप्पल से मारा जाए। 

नेता अकुला हनुमंत ने कहा- चुनाव जीत नहीं किया काम तो चप्पल से मुझे मारे

अकुला हनुमंत ने कहा, ''अगर मैं जीतने के बाद काम नहीं करता हूं, तो आप मुझे स्लिपर के साथ मार सकते हैं।"

हनुमंत सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उम्मीदवार के विद्या सागर राव के खिलाफ खड़े हुए हैं। जिन्होंने लगातार तीन बार कोरुतला सीट से जीत हासिल की है। 

पहली बार तेलंगाना में नहीं अपनाए गए चुनाव-प्राचर के ये तरीके 

तेलंगाना में वोट मांगने के लिए कई नेता लोगों के घर जाकर उनका काम करते दिखे थे। कोई नेता बच्चों को नहाते दिख थे तो  कोई नेता हजामत करते दिखा था। वहीं कुछ नेता वोटर्स को लुभाने के लिए होटल में डोसा बनाते भी दिखे थे।कई नेता कपड़ा इस्त्री करते भी दिखे थे।

तेलंगाना में चुनाव की तारीख 

तेलंगाना में 119 सीटों पर 7 दिसंबर 2018 को विधान सभा चुनाव होना है। 12 नवंबर, 2018 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है।नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर तक थी। नाम वापसी लेने की तारीख 22 नवंबर तक थी। चुनाव के परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।  

राज्य में आचार संहिता लागू है। चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी उम्मीदवार को चुनाव आयोग ने 28 लाख रुपये खर्च करने की अनुमति दी है। इससे पहले तेलंगाना में मई 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। इनका कार्यकाल जुलाई 2019 तक था। लेकिन उन्होंने राज्य में महौल को देखते हुए करीब आठ से नौ महीने पहले ही अपनी विधानसभा भंग दी थी। ताकि राज्य में जल्दी चुनाव कराए जा सके। चुनाव आयोग ने उसी परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए तेलंगाना चुनाव का ऐलान किया है।

टॅग्स :विधानसभा चुनावतेलंगाना चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

भारततेलंगाना चुनाव आयोगः 12733 ग्राम पंचायत, 5749 एमपीटीसी और 565 जेडपीटीसी पर पड़ेंगे वोट, 1,67,03,168 मतदाता डालेंगे मत, 5 चरण में मतदान, देखिए तिथिवार शेयडूल

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

भारत4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान शुरू, जानें कौन आगे, कौन पीछे

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट