तेलंगाना ने 12 मई से 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की

By भाषा | Published: May 11, 2021 03:59 PM2021-05-11T15:59:27+5:302021-05-11T15:59:27+5:30

Telangana announces 10-day lockdown from May 12 | तेलंगाना ने 12 मई से 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की

तेलंगाना ने 12 मई से 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की

हैदराबाद, 11 मई तेलंगाना सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को राज्य में 12 मई से 10 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य मंत्रिमंडल ने 12 मई (बुधवार) सुबह 10 बजे से अगले 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘हालांकि सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक सभी दैनिक गतिविधियों में छूट रहेगी।’’

सोमवार को तेलंगाना में कोविड-19 के 4,826 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 50 हजार से अधिक हो गई, वहीं संक्रमण से 35 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,771 हो गयी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्रिमंडल ने कोविड-19 रोधी टीकों की खरीद के लिए वैश्विक निविदा जारी करने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana announces 10-day lockdown from May 12

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे