लाइव न्यूज़ :

बिहार में BJP-JDU की तालिबानी सरकार का शासन, तेजस्वी यादव ने महंगाई को बताया नीतीश सरकार की महबूबा

By एस पी सिन्हा | Updated: September 2, 2021 20:27 IST

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को तालिबानियों की सरकार करार दिया है. साथ ही उन्होंने भाजपा व केन्द्र सरकार पर भी निशाना साधा है. लगातार बढती मंहगाई को लेकर भी तेजस्वी ने एक ट्वीट कर पेट्रोल डीजल के साथ एलपीजी की बढती कीमत को लेकर सरकार के काम पर सवाल उठाए हैं.

Open in App

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को तालिबानियों की सरकार करार दिया है. साथ ही उन्होंने भाजपा व केन्द्र सरकार पर भी निशाना साधा है. लगातार बढती मंहगाई को लेकर भी तेजस्वी ने एक ट्वीट कर पेट्रोल डीजल के साथ एलपीजी की बढती कीमत को लेकर सरकार के काम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि मंहगाई को अपनी महबूबा समझ बैठे हैं सरकार में बैठे लोग, प्रियतमा को दूर ही नहीं कर पा रहे हैं.

तेजस्वी ने आज मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में तालिबानियों की सरकार चल रही है. उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान का समर्थन करते हुए आरएसएस के लोगों को तालिबानी कह दिया. उन्होंने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरएसएस को तालिबानी बताकर बिलकुल सही कहा है. भाजपा वाले तालिबानियों से बात कर रहे हैं. जहां भाजपा की सरकार है, वहां समझिये कि सरकार ही तालिबानी चल रही है. 

 

जहां भाजपा की सरकार नहीं है, वहां संघी तालिबानी चल रही है. वहीं, तेजस्वी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि महंगाई को डायन बताने वाले आज इसे महबूबा समझ इससे चिपके बैठे हैं. सरकार में बैठे लोग महंगाई रूपी प्रियतमा को दूर कर ही नहीं पा रहे हैं. इससे पहले तेजप्रताप ने भी एलपीजी की दामों में बढोतरी को लेकर निशाना साधा था. तेज ने कहा कि पेट्रोल-डीजल अकेलापन महसूस ना करें एलपीजी के दाम भी बढाए जा रहे हैं. मोदी-मोदी-मोदी.  

तेजस्वी ने ट्वीट और फेसबुक पर महंगाई को लेकर पोस्ट लिखते हुए कई बातों का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के सौजन्य से देश में महंगाई एक भीषण समस्या बन चुकी है. डबल इंजन सरकार ने भीष्म प्रतिज्ञा ली है कि खाद्य पदार्थों, पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतें बढाकर आम लोगों को भूखा मार देंगे. 

तेजस्वी ने कहा कि केंद्र और बिहार की डबल इंजन सरकार की पूंजीपरस्त जनविरोधी नीतियों की मार ने निम्न व मध्यम वर्ग की कमर तोड दी है. खाद्य पदार्थों, खाद्य तेल के दाम तो आसमान छू ही रहे थे, खाना खरीदने के साथ साथ खाना पकाना भी महंगा हो गया है. पिछले 8 महीनों में रसोई गैस के दाम 190 रुपये तक बढ गए हैं. पिछले दो हफ्तों में दो बार रसोई गैस की कीमत बढाई गई. ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार और उसके विभाग कमर कस कर बैठ चुके हैं, गरीबों का जीना मुहाल कर के दम लेंगे.

तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के खूब कसीदे पढे, खूब महिमामंडन किया, भावुकता का चोगा पहन पहन कर स्वघोषित निर्धनता उन्मूलन के पुरोधा होने का दावा किया. क्या आज इस सरकार में हिम्मत है कि गांव-गांव जाकर उज्ज्वला योजना की समीक्षा करें और देश को इसकी वास्तविकता बताएं? आज गरीबों के घर में पडे खाली एलपीजी सिलेंडर मुंह चिढा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में 384 रुपये वाला सिलिंडर कंधे पर ढो-ढोकर प्रदर्शन करने वाले लोग आज कीमत 1000 करने के बाद भी सत्ता में बैठ चुप्पी साधे हुए हैं. 

चौतरफा महंगाई से गरीबों और मध्यम वर्ग की जेबों पर डाका पड ही रहा था, रसोई गैस की कीमतों ने अब पेट पर लात मार दी है. महंगाई, बेरोजगारी और भुखमरी को लेकर सडक से लेकर सदन तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. हम आम आदमी की लडाई लडते रहेंगे.

टॅग्स :बिहारतेजस्वी यादवनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान