घरेलू सामनों पर GST लगाए जाने पर तेजस्वी यादव ने केंद्र पर कसा तंज, कहा- चुपचाप जीएसटी वाला आटा खाता रहिए वरना...

By एस पी सिन्हा | Published: July 21, 2022 06:52 PM2022-07-21T18:52:33+5:302022-07-21T18:54:52+5:30

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि चुपचाप जीएसटी वाला आटा खाता रहिए वरना हिन्दुत्व खतरे में आ जाएगा।

Tejashwi Yadav takes a jibe at the Center on the imposition of GST on domestic items, said- keep silently eating the flour with GST or else... | घरेलू सामनों पर GST लगाए जाने पर तेजस्वी यादव ने केंद्र पर कसा तंज, कहा- चुपचाप जीएसटी वाला आटा खाता रहिए वरना...

घरेलू सामनों पर GST लगाए जाने पर तेजस्वी यादव ने केंद्र पर कसा तंज, कहा- चुपचाप जीएसटी वाला आटा खाता रहिए वरना...

Highlightsजीएसटी मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर किया हमलाकहा- भाजपा सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों को टैक्स में 4.5 लाख करोड़ की छूट दी

पटना: केंद्र सरकार के द्वारा रोजमर्रा के घरेलू सामानों पर 5 फीसदी जीएसटी लागू कर दिये जाने पर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि चुपचाप जीएसटी वाला आटा खाता रहिए वरना हिन्दुत्व खतरे में आ जाएगा। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि उनको पता है कि जनता का कुछ भी कर लो ये वोट हमें ही देंगे।

तेजस्वी यादव ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि सरकार ने संसद को लिखित बताया है कि अब ट्रेन टिकट पर बुजुर्गों को दी जाने वाली सब्सिडी पूरी बंद। पहले बुजुर्गों को 50 प्रतिशत छूट मिलती थी। सब्सिडी देने में दो वित्त वर्ष में कुल 4794 करोड़ खर्च हुए। पिछले 5 सालों में भाजपा सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों को टैक्स में 4.5 लाख करोड़ की छूट दी है। 

उन्होंने आगे लिखा है कि सरकार का कहना है कि गैर भाजपा राज में नौकरी प्राप्त करने वालों को हम कोई रियायत नहीं देंगे क्योंकि हमने सभी को हिंदू बना दिया है। रिटायर बुजुर्ग और बेरोजगार युवा ही व्हाट्सएप पर मोदी, मोदी सरकार और हिन्दुत्व का सबसे अधिक प्रचार प्रसार करते हैं। 

तेजस्वी यादव ने लिखा है कि चाहे गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा लो, चाहे हर आवश्यक वस्तु पर जीएसटी लगा दो, रिकॉर्डतोड़ महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी बढ़ा दो। इनका कुछ भी कर लो ये वोट हमें ही देंगे। अगर इनका मन पलटेगा तो चुनाव पूर्व कहीं दंगा और धमाका कर इनकी हिन्दुत्व और राष्ट्रवाद वाली भावनाओं को जगाकर फिर वोट बटोर लेंगे। 

वहीं तेजस्वी ने एक इमेज भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि चुपचाप जीएसटी वाला आटा खाता रहिए वरना हिन्दुत्व खतरे में आ जाएगा, सोच रहा था कहीं भूल तो नहीं गए।

Web Title: Tejashwi Yadav takes a jibe at the Center on the imposition of GST on domestic items, said- keep silently eating the flour with GST or else...

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे