लंबे अंतराल के बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव, लेकिन नहीं आ रहे हैं विधानसभा के सत्र में भाग लेने

By एस पी सिन्हा | Published: July 3, 2019 05:51 AM2019-07-03T05:51:34+5:302019-07-03T05:51:34+5:30

बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता विजय सिन्हा के दावे ने सियासी गलियारे में हड़कंप मचा दिया है. मंत्री विजय सिन्हा ने दावा किया है कि तेजस्वी ने परिवार के सामने तेजप्रताप को पार्टी से निकालने की शर्त रख दी है, जिसके कारण लालू कुनबा में हड़कंप मच गया है.

tejashwi Yadav returned to Patna after a long interval, but he is not coming assembly | लंबे अंतराल के बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव, लेकिन नहीं आ रहे हैं विधानसभा के सत्र में भाग लेने

File Photo

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे व नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव पटना लौटने के दूसरे दिन भी विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने नहीं पहुंचे. इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता विजय सिन्हा के दावे ने सियासी गलियारे में हड़कंप मचा दिया है. मंत्री विजय सिन्हा ने दावा किया है कि तेजस्वी ने परिवार के सामने तेजप्रताप को पार्टी से निकालने की शर्त रख दी है, जिसके कारण लालू कुनबा में हड़कंप मच गया है.

ऐसे में यह कहा जाने लगा है कि लालू परिवार में इन दिनों सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा. लंबे समय से तेजस्वी बिहार से बिना बताए गायब रहे. वापस पटना लौटने के दूसरे दिन भी मानसून सत्र में शामिल होने सदन नहीं पहुंचे. 

तेजस्वी की सदन से गैरमौजूदगी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. इसी बीच बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने दावा है कि उन्हें राजद सूत्रों ने बताया है कि लालू परिवार में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक खास शर्त के कारण विधानसभा नहीं आ रहे हैं. 

उनका कहना है कि तेजस्वी यादव ने अपने परिवार में तेजप्रताप यादव को पार्टी से निकालने का प्रस्ताव रख दिया है. विजय सिन्हा की मानें तो जब तक तेजप्रताप यादव को पार्टी से बाहर नहीं निकाला जाएगा तब तक तेजस्वी यादव सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे. 

वहीं, राजद ने मंत्री के दावों को खारिज किया है. पार्टी के विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा है कि विरोधी अफवाह उड़ा रहे हैं. उनके दावा में कोई हकीकत नहीं है. तेजस्वी जल्द सदन में दिखेंगे. वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी दोनों भाइयों के बीच तकरार की खबरें आती रही हैं. तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव परिणाम जारी होने के बाद से लगातार पटना से बाहर चल रहे थे. सोमवार को वह पटना पहुंचे हैं. लेकिन मंगलवार भी वह विधानसभा में नहीं आये.

Web Title: tejashwi Yadav returned to Patna after a long interval, but he is not coming assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे