केंद्रीय गृहमंत्री के बयान पर तेजस्वी यादव ने किया पलटवार, कहा-बकवास करते हैं अमित शाह

By एस पी सिन्हा | Published: November 5, 2023 04:52 PM2023-11-05T16:52:07+5:302023-11-05T16:53:37+5:30

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार में बकवास करने आते हैं। बकवास करने की उनकी आदत हो गई है, इसलिए जातीय गणना सर्वे पर भी बेबुनियाद बातें कर रहे हैं। वो सिर्फ झूठ बात बोलना जानते हैं। 

Tejashwi Yadav hit back at Union Home Minister's statement, said Amit Shah talks nonsense | केंद्रीय गृहमंत्री के बयान पर तेजस्वी यादव ने किया पलटवार, कहा-बकवास करते हैं अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री के बयान पर तेजस्वी यादव ने किया पलटवार, कहा-बकवास करते हैं अमित शाह

Highlightsतेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार में बकवास करने आते हैंउन्होंने कहा, वे जातीय गणना सर्वे पर भी बेबुनियाद बातें कर रहे हैं, वो सिर्फ झूठ बात बोलना जानते हैं

पटना: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के द्वारा बिहार के मुजफ्फरपुर की रैली में जातीय गणना को छलावा करार दिए जाने के बाद बिहार की सियासत गर्मा गई है। इस मामले पर अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मोर्चा खोलते हुए भाजपा के 'चाणक्य' पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार में बकवास करने आते हैं। बकवास करने की उनकी आदत हो गई है, इसलिए जातीय गणना सर्वे पर भी बेबुनियाद बातें कर रहे हैं। वो सिर्फ झूठ बात बोलना जानते हैं। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनको लगता है कि बिहार में जो जाति आधारित गणना करवाई गयी है, उसमें गलती है तो देश भर में एक बार जाति आधारित गणना करवा लें। लेकिन, इनको तो सिर्फ फालतू बात करने आता है। इसलिए हम लोग उनकी बातों पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने मुजफ्फरपुर में कहा है कि जातीय सर्वे रिपोर्ट में जानबूझकर यादव और मुसलमानों की आबादी को ज्यादा दिखाया गया है। 

तेजस्वी ने कहा कि अगर अमित शाह को ऐसा लगता है तो वे तो देश के गृह मंत्री हैं। केंद्र में उनकी सरकार है तो क्यों नहीं केंद्र सरकार देशभर में जातीय गणना करा लेती है? उन्होंने कहा कि अमित शाह के बिहार दौरे पर आए हैं वो देश के गृह मंत्री है तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है कि वो बिहार आए हैं। लेकिन, बिहार आने के बाद उनकी बातों से यही लग रहा है कि जैसे उन्होंने कहा था कि 12वीं के बाद इंटरमीडिएट करने की बात कह रहे हैं। अभी हम उनकी बातों को सुने हैं वो सिर्फ बकवास कर रहे हैं। 

तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि बिहार में जातीय गणना में ओबीसी से छल किया गया। ऐसे में हम शाह से पूछते हैं कि केंद्र की मोदी सरकार में बिहार से शामिल जो मंत्री हैं, उनमें कितने ओबीसी हैं? कितने राज्यों में भाजपा ने ओबीसी को मुख्यमंत्री बना रखा है। उन्होंने कहा कि बिहार में लोगों को कलम और नौकरी बांटा जा रहा है। लेकिन अमित शाह इसकी चर्चा नहीं करते हैं। 

अमित शाह को यह जानना चाहिए कि जहां कलम और नौकरी बंट रहा है, वहां जंगलराज नहीं मंगलराज है। भाजपा शासित राज्यों और केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि जंगलराज तो वहां है जहां नौकरी नहीं दी जा रही है।

Web Title: Tejashwi Yadav hit back at Union Home Minister's statement, said Amit Shah talks nonsense

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे