तेजस्वी यादव ने राजद प्रदेश प्रमुख जगदानंद सिंह की नाराजगी को सिरे से किया खारिज, बोले- 'अगर होती तो मुझे जरूर बताते'

By एस पी सिन्हा | Published: October 8, 2022 06:13 PM2022-10-08T18:13:17+5:302022-10-08T18:20:28+5:30

तेजस्वी यादव ने राजद प्रदेश प्रमुख जनदानंद सिंह की नाराजगी के संबंध में कहा कि जगदा बाबू ने हमें ऐसा कुछ नहीं बताया है। अगर उन्हें नाराजगी होती तो वह हमें जरूर बताते।

Tejashwi Yadav categorically rejected the displeasure of RJD state chief Jagdanand Singh, said- 'If there was, I would have definitely told' | तेजस्वी यादव ने राजद प्रदेश प्रमुख जगदानंद सिंह की नाराजगी को सिरे से किया खारिज, बोले- 'अगर होती तो मुझे जरूर बताते'

फाइल फोटो

Highlightsतेजस्वी यादव ने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी को अफवाह बताया तेजस्वी यादव ने कहा कि जगदा बाबू ने हमसे कुछ नहीं कहा है, अगर ऐसा होता तो वह जरूर कहतेजगदा बाबू राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे या नहीं, ये उनकी इच्छा पर है

पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की कथित नाराजगी को अफवाह बताते हुए कहा कि दिल्ली में होने वाली राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लेना या नहीं लेना उनकी व्यक्तिगत इच्छा पर निर्भर करता है।

हालांकि साथ में जगदानंद सिंह की नाराजगी को सिरे से खारिज करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। नाराजगी के संबंध में जगदा बाबू ने हमें कुछ नहीं बताया है। नाराजगी होती तो हमें बताते जरूर। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने का फैसला तो जगदा बाबू को खुद ही करना है।

दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडिया द्वारा जगदानंद सिंह के इस्तीफे की अटकलों पर पूछा गया तो तेजस्वी यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह से उनकी नाराजगी नहीं है। वहीं, लालू यादव व अन्य के खिलाफ सीबीआई के द्वारा चार्जशीट दाखिल किये जाने पर तेजस्वी ने कहा कि भाजपा जब जब कमजोर पड़ती है, तब वह जांच एजेंसियों को आगे कर देती है। भाजपा को पता है कि वह महागठबंधन के आगे टिक नहीं पाएगी।

वही वजह है कि कभी सीबीआई तो कभी ईडी को आगे कर दिया जा रहा है। जब तक संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग होता रहेगा, यही होगा। वहीं, पूर्व कानून मंत्री कार्तिकय सिंह पर उन्होंने कहा कि भाजपा कह रही है कि वे राजद के नेता हैं, इसीलिए उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है लेकिन, कौन क्या कहता है, इससे कोई मतलब नहीं है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा महागठबंधन से घबरा गई है इसीलिए इस तरह का बयान दिया जा रहा है। उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द महागठबंधन की बैठक होगी और हम लोग बैठकर के फैसला करेंगे कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग आराम से उप चुनाव जीतेंगे। कहीं कोई टक्कर में नहीं है।

Web Title: Tejashwi Yadav categorically rejected the displeasure of RJD state chief Jagdanand Singh, said- 'If there was, I would have definitely told'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे