Tejashwi Yadav Birthday:बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को अपना 35वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने गया जिले में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। 9 नवंबर 1989 को उनका जन्म हुआ था। तेजस्वी के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लग गया। राजद के तरफ से नया पोस्टर जारी किया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटोगे तो कटोगे' नारे पर पलटवार करते हुए लिखा है कि 'हम तो ए टू जेड हैं, न कटेंगे, न बंटेंगे, हम तो तेजस्वी के साथ जुड़ेंगे।'
वहीं, पार्टी की ओर से एक और पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है- 'जुड़े के बा, जीते के बा'। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को 2025 में बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही गई है। उधर, तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि पूरी दुनिया के सबसे अद्भुत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
ईश्वर आपके इस विशेष दिन पर आपको अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए किए गए सभी अच्छे कार्यों और परिवार, दोस्तों और समग्र रूप से समाज में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आशीर्वाद दें। आपका करिश्मा, आपका जादू, आपकी उदारता, आपकी उज्ज्वल मुस्कान और चमकती आंखें, आपके बारे में अनगिनत चीजें हैं जिनकी मैं सराहना करता हूं, प्रशंसा करता हूं और सम्मान करता हूं।
मैं इतना मिलनसार, सहयोगी और प्रतिभावान व्यक्ति होने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं। मैं आपके सुख, शांति, उत्तम स्वास्थ्य और उन सभी चीजों की कामना करता हूं जो आपका दिल चाहता है। मेरे छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं। वहीं, राजद से राज्यसभा सांसद संजय यादव ने एक्स पर जन्मदिन विश करते हुए लिखा है कि जनसेवा का भाव, सरल है स्वभाव, हर वर्ग की आवाज, न्याय के प्रति लगाव, विकसित बिहार है ख़्वाब, गरीबों की ताकत, दुश्मनों की आफत, देश के सबसे युवा उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जनप्रिय तेजस्वी यादव जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई।
उल्लेखनीय है कि राजनीति में आने से पहले तेजस्वी ने क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने का फैसला लिया था। क्रिकेट ग्राउंड में उनकी मेहनत और समर्पण साफ दिखता था। लेकिन भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए। उसके बाद इन्होंने पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने का फैसला लिया।
जहां इन्हें दो बार उपमुख्यमंत्री बनने का मौका भी मिला। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलग होते ही उन्हें विपक्ष में बैठना पड़ गया। तेजस्वी यादव पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बेटे हैं। राबड़ी देवी भी बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।