पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं। तेजस्वी ने खुद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर जानकारी दी है कि उनके घर बेटी पैदा हुई है। इस तस्वीर में तेजस्वी अपनी बच्ची को गोद में लिए दिख रहे हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, 'ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है।'
तेजस्वी की पत्नी राजश्री गर्भावस्था के दौरान दिल्ली स्थित अपने घर पर ही रह रही थीं। तेजस्वी को बहन रोहिणी आचार्य ने भी ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा, बनकर नन्हीं सी परी मेरे घर मेहमान आई है...खुशियों की संग सौगात लाई है...दादा-दादी बनने की खुशी में...मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है।
तेजस्वी ने साल 2021 के दिसंबर में लंबे समय से दोस्त रहीं राजश्री से दिल्ली में शादी की थी। राजश्री का असल नाम रेचल आइरिश है और उनका परिवार मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले का रहने वाला है। तेजस्वी और राजश्री बचपन के दोस्त रहे हैं और दिल्ली में स्कूल में एक साथ थे।