तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने की आरोप लगाया, कहा- दरभंगा में कोई AIIMS नहीं खोला गया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 12, 2023 07:24 PM2023-08-12T19:24:31+5:302023-08-12T19:26:09+5:30

तेजस्वी यादव ने कहा, "आज पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने दरभंगा में AIIMS खुलवाने का काम किया है, यह सरासर झूठ है। दरभंगा में कोई AIIMS नहीं खोला गया है।"

Tejashwi Yadav accused PM Modi of lying said- no AIIMS was opened in Darbhanga | तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने की आरोप लगाया, कहा- दरभंगा में कोई AIIMS नहीं खोला गया

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Highlightsतेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगायादरभंगा में AIIMS के लेकर दिए गए बयान का जिक्र कियाकहा- पीएम मोदी ने दरभंगा में AIIMS खुलवाने की बात कही है, यह सरासर झूठ है

नई दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने पीएम द्वारा दरभंगा में AIIMS के लेकर दिए गए बयान का जिक्र किया और कहा कि वह झूठ बोल रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा, "आज पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने दरभंगा में AIIMS खुलवाने का काम किया है, यह सरासर झूठ है। मैं पीएम से अपील करता हूं कि पहले इसके बारे में जानकारी लें और फिर बोलें। आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं और आपको झूठ बोलना शोभा नहीं देता है। दरभंगा में कोई AIIMS नहीं खोला गया है। सीएम नीतीश कुमार का प्रयास है कि दरभंगा में AIIMS खुले और इसके लिए कैबिनेट से 151 एकड़ भूमि नि:शुल्क पास करवाकर AIIMS दरभंगा के लिए दी गई थी लेकिन भाजपा के राजनीतिक दबाव से यह स्वीकृत नहीं हुआ। इन्होंने खुलवाने का नहीं बल्कि रूकवाने का काम किया है।"

तेजस्वी यादव ने मणिपुर मामले पर भी केंद्र सरकार और पीएम मोदी को घेरा, उन्होंने कहा, "अगर राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं, विपक्षी दल वहां जा सकते हैं, तो प्रधानमंत्री वहां क्यों नहीं जा रहे हैं? वहां स्थिति खराब हो रही है, उन्होंने क्या कार्रवाई की है?"

जातीय जनगणना पर तेजस्वी यादव ने कहा,  "हमारी (विपक्षी गठबंधन) सरकार केंद्रीय स्तर पर आती है तो देश में जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी, यह देश हित के बारे में है।" 

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बंगाल में क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के द्वारा किए जाने विकास कार्यों का जिक्र किया था। पीएम ने कहा, "पिछले 9 वर्षों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में 31 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, नार्थ-ईस्ट में भी मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो गई है। शिक्षा के क्षेत्र में भी पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मणिपुर, उड़ीसा, झारखंड और बिहार में उच्च शिक्षण संस्थान खोले गए हैं। पूर्वी और पूर्वोत्तर के राज्यों में करीब 2 लाख करोड़ के 150 से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं, 14.5 लाख करोड़ के लगभग 1,250 प्रोजेक्ट्स पर आज तेजी से काम चल रहा है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे देश में पिछले 50 वर्ष से हम गरीबी हटाओ का नारा सुनते आए हैं, लेकिन जिन्होंने ये नारा दिया वो कभी गरीबी नहीं हटा पाए।जो काम 5 दशकों में नहीं हो सका, वो काम भाजपा सरकार ने इतने कम समय में करके दिखाया है। इसकी वजह है कि हमने सामान्य मानवी के जीवन की मूलभूत कठिनाइयों को कम किया है।" 

Web Title: Tejashwi Yadav accused PM Modi of lying said- no AIIMS was opened in Darbhanga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे