बिहार चुनाव को लेकर पटना पहुंचे तेजस्वी सूर्या, युवा संवाद में होंगे शामिल

By स्वाति सिंह | Published: September 28, 2020 12:53 PM2020-09-28T12:53:22+5:302020-09-28T13:00:26+5:30

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को पार्टी के युवा मोर्चा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तेजस्वी सूर्या सोमवार को पटना पहुंचे।

Tejashwi Surya reached Patna for Bihar election, met Amit Shah | बिहार चुनाव को लेकर पटना पहुंचे तेजस्वी सूर्या, युवा संवाद में होंगे शामिल

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को पार्टी के युवा मोर्चा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

Highlightsभारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद तेजस्वी सूर्या सोमवार को पटना पहुंचे। यहां वे युवा संवाद कार्यक्रम में BJP कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के नवनियुक्त भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद तेजस्वी सूर्या सोमवार को पटना पहुंचे। यहां वे युवा संवाद कार्यक्रम में BJP कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है।

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, 'आज मुझे सामाजिक समता और समरसता का उद्घोष करने वाले श्री बसवण्णा की पवित्र धरती कर्नाटक से भगवान बुद्ध की कर्म भूमि बिहार मे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

बता दें कि भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को पार्टी के युवा मोर्चा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वह पूनम महाजन की जगह लेंगे। भाजपा ने महासचिवों के रूप में राम माधव, पी मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडेय की जगह नये चेहरों को मौका दिया है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडनवीस के साथ पार्टी के नवनियुक्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद तेजस्वी सूर्या युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

Web Title: Tejashwi Surya reached Patna for Bihar election, met Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे