तेजस्वी ने अपने सरकारी आवास पर राजद कोविड केयर सेंटर की स्थापना की

By भाषा | Updated: May 19, 2021 23:49 IST2021-05-19T23:49:34+5:302021-05-19T23:49:34+5:30

Tejashwi established RJD Kovid Care Center at his government residence | तेजस्वी ने अपने सरकारी आवास पर राजद कोविड केयर सेंटर की स्थापना की

तेजस्वी ने अपने सरकारी आवास पर राजद कोविड केयर सेंटर की स्थापना की

पटना, 19 मई बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने निजी कोष से अपने सरकारी आवास पर ‘राजद कोविड केयर सेंटर’ की स्थापना की है ।

पटना शहर के पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर 50 बेड के इस ‘राजद कोविड केयर सेंटर’ की तस्वीर साझा करते हुए तेजस्वी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “ तमाम आवश्यक मेडिकल उपकरणों तथा खाने-पीने की निःशुल्क सुविधाओं से सुसज्जित ‘राजद कोविड केयर’ की स्थापना कर नियमानुसार इसे सरकार द्वारा अपनाने का अनुरोध और सौंपने का निर्णय किया है।”

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा से राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर आरोप लगाया “तेजस्वी प्रसाद यादव को सरकारी आवास के बजाय अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त इलाज होता।” उन्होंने आरोप लगाया, “कांति देवी ने मंत्री बनने के बदले जो दो मंजिला भवन तेजस्वी यादव को गिफ्ट (तोहफा) किया था, उसमें या राबड़ी देवी के पास जो 10 फ्लैट बचे हैं, उनमें अस्पताल क्यों नहीं खोला गया।”

मोदी ने पूछा तेजस्वी यादव की दो बहनें एमबीबीएस डॉक्टर हैं और कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं?

भाजपा नेता ने कहा, “ यदि राजद नेतृत्व में गरीबों की सेवा के लिए तत्परता और गंभीरता होती तो अस्पताल शुरू करने के लिए पहले सरकार से अनुमति ली जाती और उसके मानकों का पालन किया जाता।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष का अपने सरकारी आवास को ही कोविड केयर सेंटर का नाम देकर सरकार को सुपुर्द करना हास्यास्पद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tejashwi established RJD Kovid Care Center at his government residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे