देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का परिचालन शुरू, जानें टाइम टेबल और किराये से जुड़ी सभी बातें

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 4, 2019 10:40 AM2019-10-04T10:40:18+5:302019-10-04T10:51:51+5:30

India First Corporate Tejas Express Train Information:नयी तेजस एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन नयी दिल्ली-लखनऊ मार्ग पर चलेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।

Tejas Express flagged off by CM yogi Adityanath: Know about its schedule, fare and menu | देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का परिचालन शुरू, जानें टाइम टेबल और किराये से जुड़ी सभी बातें

तेजस एक्सप्रेस को सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया (फाइल फोटो)

Highlightsआईआरसीटीसी की इस पहली ट्रेन के यात्रियों को 25 लाख रुपए का नि:शुल्क बीमा भी दिया जाएगा।दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को ट्रेन के विलंब होने पर मुआवजा दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन है। मैं यात्रियों के पहले जत्थे को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि अन्य शहरों से जोड़ने के लिए भी ऐसे कदम उठाए जाएंगे।

तेजस एक्सप्रेस में हवाई जहाज की तरह व्यक्तिगत एलसीडी एंटरटेनमेंट-कम-इंफोर्मेशन स्क्रीन, ऑन बोर्ड वाई-फाई सेवा, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिंग, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट्स, मोड्यूलर बायो-टॉयलेट और सेंसर टेप फिटिंग की सुविधाएं होंगी।

तेजस एक्सप्रेस का टाइम टेबल

तेजस एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 82501) लखनऊ स्टेशन से सुबह 6.10 बजे छूटेगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन दोपहर 12.25 बजे पहुंचेगी। अपनी वापसी में ट्रेन नंबर 82502 हो जाएगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोपहर 3.35 बजे छूटेगी और लखनऊ रात 10.05 बजे पहुंचेगी।

तेजस एक्सप्रेस का किराया

नयी तेजस एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन नयी दिल्ली-लखनऊ मार्ग पर चलेगी। इसमें लखनऊ से नयी दिल्ली तक की यात्रा के लिए एसी चेयरकार का किराया 1125 रुपये और एक्जिक्यूटिव चेयरकार के लिए 2310 रुपये होगा। इसी तरह नयी दिल्ली से लखनऊ का एसी चेयरकार का यात्री किराया 1280 रुपये और एक्जिक्यूटिव चेयरकार का किराया 2450 रुपये होगा।

लेटलतीफी पर मुआवजा देगा रेलवे

आईआरसीटीसी की दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को ट्रेन के विलंब होने पर मुआवजा दिया जाएगा। रेलवे की सहायक कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रेलवे की ओर से यह इस तरह की पहली घोषणा है। आईआरसीटीसी ने अपनी पहली ट्रेन की शुरुआत से पहले कहा कि एक घंटे से अधिक का विलंब होने पर 100 रुपये की राशि अदा की जाएगी जबकि दो घंटे से अधिक की देरी होने पर 250 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

निःशुल्क बीमा की भी व्यवस्था

आईआरसीटीसी की इस पहली ट्रेन के यात्रियों को 25 लाख रुपए का नि:शुल्क बीमा भी दिया जाएगा। यात्रा के दौरान लूटपाट या सामान चोरी होने की स्थिति में भी एक लाख रुपए के मुआवजे की व्यवस्था है। ट्रेन में सफर कर रहे लोगों के लिए इस तरह की यह पहली व्यवस्था होगी।

समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

English summary :
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath flagged off the Lucknow-Delhi Tejas Express. On this occasion, he said that this is the first corporate train in the country. I congratulate the first batch of travelers and hope that similar steps will be taken to connect other cities as well.


Web Title: Tejas Express flagged off by CM yogi Adityanath: Know about its schedule, fare and menu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे