तेजप्रताप ने ट्वीट के जरिये नाम लिए बगैर तेजस्वी पर बोला तीखा हमला! कहा-'अंधेरा देख ले तेरा मुंह काला हो गया’

By एस पी सिन्हा | Updated: October 8, 2021 20:01 IST2021-10-08T20:01:03+5:302021-10-08T20:01:03+5:30

तेजप्रताप यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजस्वी की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने लालू प्रसाद यादव को बंधक बनाने की बात कहकर सनसनी फैला दी थी.

Tej Pratap Yadav without naming attacks Tejashwi Yadav | तेजप्रताप ने ट्वीट के जरिये नाम लिए बगैर तेजस्वी पर बोला तीखा हमला! कहा-'अंधेरा देख ले तेरा मुंह काला हो गया’

तेज प्रताप का तेजस्वी पर तीखा हमला (फाइल फोटो)

Highlightsउप चुनाव के लिए प्रचारकों की लिस्ट में मां राबड़ी देवी और बहन का नाम नहीं होने पर बिफरे तेजप्रताप यादवइस लिस्ट में तेजप्रताप यादव का भी नाम शामिल नहीं किया गया है।तेजप्रताप ने बिना नाम लिए तेजस्वी पर मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती को किनारे लगाने का आरोप लगाया।

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव अब आर-पार के मूड में आ गये हैं. इसके चलते लालू-राबडी परिवार में जारी घमासान और तीखा हो गया है. तेजप्रताप ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर तीखा हमला बोला है. 

उन्होंने तेजस्वी पर मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती को भी किनारे लगाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार की महिलायें उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी. 

बिहार विधानसभा उप चुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट से खुद व मां-बहन का नाम गायब होने से बिफरे तेजप्रताप ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को 'अंधेरा' कह संबोधित किया है और कहा है ’देख ले तेरा मुंह काला हो गया’. 

तेजप्रताप हालांकि सीधे तेजस्वी का नाम नहीं ले रहे हैं लेकिन वे किसे और क्यों कह रहे हैं ये स्पष्ट है. तेजप्रताप ने ट्वीट कर कर भावुक अंदाज में कविता के तौर पर लिखा है कि "ऐ अंधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया. मां ने आंखें खोल दीं घर में उजाला हो गया… मेरा नाम रहता ना रहता मां और दीदी का नाम रहना चाहिए था… इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेगीं, दशहरा में हम मां की ही अराधना करतें हैं ना जी.' 

यहां बता दें कि तेजप्रताप लगातार तेजस्वी की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने लालू प्रसाद यादव को बंधक बनाने की बात कहकर सनसनी फैला दी थी. उन्होंने कहा था कि पिता लालू प्रसाद को दिल्ली में बंधक बना कर रखा गया है. वे पटना आना चाहते हैं, लेकिन आने नहीं दिया जा रहा है. 

इसके बाद भारी बवाल हुआ था. उल्लेखनीय है कि बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. राजद ने उस उप चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें तेजप्रताप यादव के साथ साथ राबडी देवी औऱ मीसा भारती का भी नाम नहीं है.

Web Title: Tej Pratap Yadav without naming attacks Tejashwi Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे