तेज प्रताप यादव की खोज-खबर लेने पहुंचीं उनकी सास पूर्णिया, 9 दिन बाद होगी सुनवाई

By एस पी सिन्हा | Published: November 20, 2018 07:46 PM2018-11-20T19:46:10+5:302018-11-20T19:46:28+5:30

जद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बडे़ बेटे तेज प्रताप के द्वारा अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए कोर्ट में दाखिल की गई अर्जी पर सुनवाई में अब बस 9 दिन रह गए हैं।

tej pratap yadav mother-in-law purnia ray visit rabri devi house | तेज प्रताप यादव की खोज-खबर लेने पहुंचीं उनकी सास पूर्णिया, 9 दिन बाद होगी सुनवाई

तेज प्रताप यादव की खोज-खबर लेने पहुंचीं उनकी सास पूर्णिया, 9 दिन बाद होगी सुनवाई

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बडे़ बेटे तेज प्रताप के द्वारा अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए कोर्ट में दाखिल की गई अर्जी पर सुनवाई में अब बस 9 दिन रह गए हैं। इस संकट से निपटने के लिए तमाम प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। तेज प्रताप के सास पूर्णिमा राय आज फिर अपनी समधिन राबड़ी देवी से मिलने उनके आवास पर पहुंचीं और अपनी समधिन से मिलकर तेजप्रताप के खोज-खबर जानने का प्रयास किया। लेकिन बहुत देर तक रहने के बाद ऐश्वर्या के माई पूर्णिमा राय जब राबड़ी देवी के घर से बाहर निकलीं तो चेहरे पर उदासी वैसी हीं थी जैसे पहले थी। 

बताया जाता है कि तेजप्रताप जब से तलाक के लिए अर्जी दिये हैं, तब से लालू यदव से लेकर चंद्रिका राय के परिवार में भी भूचाल आ गया है। सभी लोगों का दिमाग घूम गया है और कोई इसका हल नही निकाल पा रहा है। कहा तो जा रहा है कि इन दिनों तेजप्रताप यादव को अपनी मां राबडी देवी से फोन पर प्राय: बातचीत हो रही है। कहा जाता है कि तेजप्रताप परिवार में अपनी मां के ही सबसे ज्यादा करीब हैं। बावजूद इसके वह भी अपने तेजू अर्थात तेज प्रताप को पटना आने के लिए मना नहीं पा रहीं हैं। दरअसल, तेजप्रताप तलाक के फैसले पर अटल हैं। वे पटना आकर दोनों परिवारों के दबाव का शिकार नहीं होना चाह रहे हैं। राबडी देवी के दिल्ली जाने से पहले तेज प्रताप की सासू मां पूर्णिमा राय उनसे मिलने उनके सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंची थीं, तब भी पूर्णिमा राय और राबडी देवी की ये मुलाकात खास नहीं रही थी। लेकिन राबडी देवी के दिल्ली से लौटने के बाद पूर्णिमा राय फिर से उनसे मैलने गई थीं, लेकिन इसबार भी उन्हें अपनी बेटी की गृहस्थी बचाने में नाकामी ही हाथ लगी।

यहां उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप ने कहा है कि वह ऐश्वर्या के साथ अब और नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि घुट-घुट कर जीने से कोई फायदा नहीं है। तेज प्रताप के वकील यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि तेज प्रताप ने आपसी तालमेल की कमी को तलाक की वजह बताया है। तेज प्रताप ने कहा है कि काफी समय से दोनों के बीच झगडा हो रहा था। पापा और मम्मी के सामने भी कई बार झगडा हुआ, लेकिन सब देखकर नजरअंदाज करते रहे। तेज प्रताप के अनुसार यह शादी राजनीतिक फायदे के लिए कराई गई थी। उन्होंने कहा है कि 'मेरे मामा के लडके ओम प्रकाश और नागमणी ने मुझे मोहरा बनाया और अब वो हमारा तमाशा बना रहे हैं।' तेज प्रताप ने आगे कहा है कि ‘ओम प्रकाश ने मेरी माताजी से पता नहीं क्या कहा कि वो मेरी बात सुनने को तैयार नहीं हैं। मुझे फंसाया गया है, जब मेरी एश्वर्या के साथ झडप हुई तो मैंने ओम प्रकाश को बताया, उसने कहा तलाक दे दो।’ तेजप्रताप ने कहा कि जब मेरा ऐश्वर्या से झगडा हुआ तो उसने खुद कहा कि तुम मुझे तलाक क्यों नहीं दे देते? मैंने इस बारे में पापा-मम्मी से बात की, लेकिन वो मेरी बात सुनने को तैयार ही नहीं हैं। हमने काफी सोच समझकर फैसला लिया है, लाख दुनिया मनाएगी लेकिन हम नहीं मानेंगे, फिर चाहे पीएम ही पैरवी क्यों न करने आ जाए।’

पार्टी और परिवार से जुडे सूत्रों की मानें तो तेजप्रताप पटना आकर अपने और ऐश्वर्या राय यानी दोनों परिवारों के दबाव का शिकार नहीं होना चाह रहे हैं। बेटी का घर टूटता देख ऐश्वर्या की मां लगातार इस कोशिश में हैं कि सुलह हो जाए। ऐश्वर्या की मां को राबडी देवी के आवास में आते-जाते भी देखा जा रहा है। ऐसे में तेजप्रताप इस पचडे में फंसने से बचना चाह रहे हैं और वे तलाक के फैसले पर अटल हैं।

Web Title: tej pratap yadav mother-in-law purnia ray visit rabri devi house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे