तेजप्रताप-ऐश्वर्या के तलाक की सुनवाई के पहले तेजस्वी ने दे डाला ये बड़ा बयान, सुलह की संभावना खत्म

By एस पी सिन्हा | Published: November 29, 2018 07:27 AM2018-11-29T07:27:37+5:302018-11-29T07:27:37+5:30

तेजस्वी के रुख से ये माना जा रहा है कि लालू परिवार भी अब इस मामले पर हाथ खड़े कर दिए हैं और समझौते की गुंजाईश लगभग समाप्त हो गई है. गुरुवार को इस मामले की सुनवाई होनी है और अभी तक तेज प्रताप वापस घर नही लौटे हैं.

Tej Pratap Yadav - Aishwarya Rai Divorce: Tejashwi Yadav's big Statement just before hearing on tej pratap yadav's divorce case | तेजप्रताप-ऐश्वर्या के तलाक की सुनवाई के पहले तेजस्वी ने दे डाला ये बड़ा बयान, सुलह की संभावना खत्म

तेजप्रताप-ऐश्वर्या के तलाक की सुनवाई के पहले तेजस्वी ने दे डाला ये बड़ा बयान, सुलह की संभावना खत्म

पटना,29 नवंबर: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच सुलह की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं. तेजप्रताप यादव को कोर्ट में अपने तलाक की अर्जी दिए काफी समय हो चुका है. वे पहले ही तलाक के फैसले से पीछे नहीं हटने की बात कह चुके हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि अब तक तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय या उनके परिवार का पक्ष सामने नहीं आया है.

इस बीच मामले तेजस्वी यादव ने साफ कहा है कि कोर्ट का मामला है और कोर्ट को इसे सुलझाने दीजिए. तेजस्वी ने जिस तल्खी से ये जवाब दिए हैं, उससे ये जाहिर हो रहा है कि तेजप्रताप यादव अपनी जिद पर अब भी अड़े हुए हैं. तेजस्वी ने यह भी कहा कि दोनों ही बालिग हैं और उन्हें ये पता है कि क्या उचित और क्या अनुचित है? तेजस्वी ने इस इस मामले पर की जा रही राजनीति पर क्षोभ जताया और कहा कि यह पारिवारिक मामला है और इसे राजनीतिक एंगल से नहीं देखा जाना चाहिए.

तेजस्वी के रुख से ये माना जा रहा है कि लालू परिवार भी अब इस मामले पर हाथ खड़े कर दिए हैं और समझौते की गुंजाईश लगभग समाप्त हो गई है. गुरुवार को इस मामले की सुनवाई होनी है और अभी तक तेज प्रताप वापस घर नही लौटे हैं. हालांकि माना जा रहा है कि तेजप्रताप कोर्ट में जरूर उपस्थित होंगे और अपना जवाब देंगे. ऐश्वर्या के पिता ने बनायी मीडिया से दूरी उधर, ऐश्वर्या के पिता और बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने भी अब तक मीडिया से दूरी बना रखी है. सोमवार को पटना में हुई पार्टी के विधानमंडल दल की बैठक से ऐश्वर्या राय के पिता नदारद दिखे. बताया जा रहा है कि चंद्रिका राय का परिवार इस केस की तैयारी कर रहा है.

Web Title: Tej Pratap Yadav - Aishwarya Rai Divorce: Tejashwi Yadav's big Statement just before hearing on tej pratap yadav's divorce case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे