Teesta Setalvad: तीस्ता सीतलवाड़ ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, 22 जुलाई को होगी सुनवाई

By रुस्तम राणा | Published: August 16, 2022 09:56 PM2022-08-16T21:56:51+5:302022-08-16T22:03:19+5:30

न्यायमूर्ति यूयू ललित की अगुवाई वाली पीठ 22 अगस्त को 2002 के दंगों के मामलों में "निर्दोष लोगों" को फंसाने के लिए कथित रूप से सबूत गढ़ने के आरोप में गिरफ्तार कार्यकर्ता की याचिका पर सुनवाई करेगी।

Teesta Setalvad moves SC seeking bail in Gujarat riots case | Teesta Setalvad: तीस्ता सीतलवाड़ ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, 22 जुलाई को होगी सुनवाई

Teesta Setalvad: तीस्ता सीतलवाड़ ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, 22 जुलाई को होगी सुनवाई

Highlightsन्यायमूर्ति यूयू ललित की अगुवाई वाली पीठ सामाजिक कार्यकर्ता की याचिका पर 22 अगस्त को करेगी सुनवाईइस मामले में 25 जून को सीतलवाड़ को गिरफ्तार किया गया थाउनपर निर्दोष लोगों को फंसाने और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का है आरोप

नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने गुजरात दंगा मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। न्यायमूर्ति यूयू ललित की अगुवाई वाली पीठ 22 अगस्त को 2002 के दंगों के मामलों में "निर्दोष लोगों" को फंसाने के लिए कथित रूप से सबूत गढ़ने के आरोप में गिरफ्तार कार्यकर्ता की याचिका पर सुनवाई करेगी।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2002 के गुजरात दंगों के पीछे एक बड़ी साजिश को खारिज करने के एक दिन बाद 25 जून को सीतलवाड़ को गिरफ्तार किया गया था। जेल में बंद सीतलवाड़ और पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरबी श्रीकुमार पर भी गोधरा दंगों के बाद के मामलों में "निर्दोष लोगों" को फंसाने के लिए सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है। दोनों अहमदाबाद के साबरमती सेंट्रल जेल में बंद हैं।

इसके अलावा तीस्ता सीतलवाड़ के पूर्व सहयोगी रईस खान ने अहमद पटेल द्वारा तीस्ता सीतलवाड़ को गुजरात दंगे के बाद 30 लाख रुपये देने की बात कबूली थी। इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने एक एफिडेविट फ़ाइल में कहा था कि कांग्रेस अध्यक्षा के सलाहकार अहमद पटेल के पास से समाजिक कार्यकर्ता को दो बार पैसे दिए गए हैं। 

Web Title: Teesta Setalvad moves SC seeking bail in Gujarat riots case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे