सुलतानपुर (उप्र), 23 सितंबर जिले में बल्दीराय थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार को खेत की रखवाली कर रही अपनी माँ को खाना देने जा रही एक किशोरी से एक अधेड़ व्यक्ति ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय एक लड़की खेत की रखवाली कर रही अपनी माँ को आज खाना देने जा रही थी कि इसी दौरान जगत राम उर्फ जग्तू नामक व्यक्ति उसे पकड़कर खाली पड़े एक घर में ले गया और दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि लड़की जब घर वापस आई तो उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर युवती को चिकित्सीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।