ठाणे में पानी से भरी खदान में डूबा किशोर

By भाषा | Updated: June 29, 2021 21:38 IST2021-06-29T21:38:18+5:302021-06-29T21:38:18+5:30

Teenager drowned in mine filled with water in Thane | ठाणे में पानी से भरी खदान में डूबा किशोर

ठाणे में पानी से भरी खदान में डूबा किशोर

ठाणे, 29 जून महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कलवा में मंगलवार को पानी से भरी एक खदान में डूबने से 16 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। एक निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे महानगर पालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि कलवा के पौड़पड़ा का निवासी जीत वर्मा अपने सात दोस्तों के साथ ठाकुरपड़ा स्थित खदान में नहाने गया था। अधिकारी ने कहा कि कथित तौर पर लड़का पानी में कूद गया और गहराई का अंदाजा न होने से वह डूब गया।

उन्होंने कहा कि स्थानीय अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद अग्निशमन कर्मी और आपदा प्रबंधन कर्मियों ने दोपहर में बचाव अभियान चलाया लेकिन लड़के का कुछ पता नहीं चला। रौशनी की कमी के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया और बुधवार को फिर लड़के की तलाश की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teenager drowned in mine filled with water in Thane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे