किशोरी ने लगातार परेशान किये जाने से तंग आकर आत्महत्या की, तीनों आरोपी पकड़े गये

By भाषा | Updated: December 13, 2020 23:13 IST2020-12-13T23:13:34+5:302020-12-13T23:13:34+5:30

Teenager commits suicide due to constant harassment, three accused arrested | किशोरी ने लगातार परेशान किये जाने से तंग आकर आत्महत्या की, तीनों आरोपी पकड़े गये

किशोरी ने लगातार परेशान किये जाने से तंग आकर आत्महत्या की, तीनों आरोपी पकड़े गये

पुणे, 13 दिसंबर महाराष्ट्र के पंढरपुर में तीन व्यक्तियों द्वारा ‘लगातार परेशान किये जाने’ से तंग आकर 17 साल की एक किशोरी ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि सात दिसंबर की सुबह को लड़की अपने घर में फांसी के फंदे से लटकती मृत मिली।

अधिकारी का कहना है कि भारतीय सेना में शामिल होने का सपना पालने वाली इस किशोरी ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने तीनों व्यक्तियों के नाम लिये हैं।

पंढरपुर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रशांत भास्मे ने कहा, ‘‘ हमने तीनों व्यक्तियों को भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सुसाइड नोट के मुताबिक आरोपियों में एक ने उसका हाथ पकड़ा था और इसके बारे में किसी को न बताने की धमकी दी थी।’’

अधिकारी ने बताया कि उसके तीन बाद लड़की ने अपनी जान दे दी, और उसके परिवारवालों को उसके एक नोटबुक में यह सुसाइड नोट मिला।

भास्मे ने कहा, ‘‘नोट में लड़की ने लिखा कि सैनिक की वर्दी पहनने और तिरंगे का बैज लगाने का उसका सपना सच नहीं होगा क्योंकि वह तीनों आरोपियों द्वारा परेशान किये जाने के कारण खुदकुशी करने जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teenager commits suicide due to constant harassment, three accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे