किशोरी और युवक ने रेलगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: March 4, 2021 14:33 IST2021-03-04T14:33:18+5:302021-03-04T14:33:18+5:30

किशोरी और युवक ने रेलगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या की
चित्रकूट (उत्तर प्रदेश), चार मार्च चित्रकूट जिले के मानिकपुर क्षेत्र के गुरौला गांव के पास बृहस्पतिवार को एक किशोरी और युवक ने रेलगाड़ी के सामने कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर गुरौला गांव के नजदीक करीब 15 साल की एक लड़की अंजलि और 26 वर्षीय युवक राजकिशोर के शव बरामद किए गए। दोनों पिछले एक हफ्ते से अपने-अपने घरों से गायब थे और संबंधित थाना क्षेत्रों में दोनों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
उन्होंने बताया कि किशोरी और युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।