उत्तर व पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों ने वेतन भुगतान को लेकर एलजी से दखल की मांग की

By भाषा | Published: November 9, 2021 07:30 PM2021-11-09T19:30:49+5:302021-11-09T19:30:49+5:30

Teachers of North and East Delhi Municipal Corporation sought intervention of LG regarding salary payment | उत्तर व पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों ने वेतन भुगतान को लेकर एलजी से दखल की मांग की

उत्तर व पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों ने वेतन भुगतान को लेकर एलजी से दखल की मांग की

नयी दिल्ली, नौ नवंबर उत्तर व पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूल शिक्षकों ने वेतन भुगतान नहीं होने का दावा करते हुये मंगलवार को मामले में उपराज्यपाल अनिल बैजल से सरकार को नगर निगमों के लिए धनराशि जारी करने का निर्देश देने का आग्रह किया ताकि बकाये वेतन का भुगतान किया जा सके ।

उपराज्यपाल को लिखे पत्र में नगर निगम शिक्षक संघ ने कहा कि सितंबर और अक्टूबर के वेतन के बिना दोनों नगर निकायों के स्कूल शिक्षकों को बुनियादी खर्चों का प्रबंधन करना भी मुश्किल हो रहा है।

पत्र में दावा किया गया है कि नगर निगम के स्कूलों के सेवानिवृत्त शिक्षकों की भी यही स्थिति है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘पूर्वी और उत्तरी नगर निगम में कोष का जबरदस्त अभाव है और इस कारण शिक्षकों को सितंबर और अक्टूबर का वेतन नहीं दिया गया है। वे दिवाली और अन्य त्योहारों को ठीक से नहीं मना सके।’’

शिक्षक संघ के महासचिव राम निवास सोलंकी ने कहा, ‘‘आप (उपराज्यपाल) दिल्ली में सर्वोच्च अधिकारी हैं। इसलिए कृपया दिल्ली सरकार को नगर निगमों को धन जारी करने का निर्देश दें ताकि निगम के शिक्षकों को दो महीने का बकाया वेतन दिया जा सके।’’

उन्होंने यह भी मांग की कि उत्तर, पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली नगर निकायों को एकीकृत किया जाए ताकि आर्थिक संकट का समाधान किया जा सके।

नगर निगम कर्मचारी संघ के परिसंघ ने भी तीनों नगर निकायों द्वारा वेतन और पेंशन का भुगतान न करने के मुद्दे पर सभी प्रतिभागी कर्मचारी संघों और पदाधिकारियों की 11 नवंबर को बैठक बुलाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teachers of North and East Delhi Municipal Corporation sought intervention of LG regarding salary payment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे