दस साल की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 7, 2021 23:07 IST2021-10-07T23:07:00+5:302021-10-07T23:07:00+5:30

Teacher arrested for raping 10 year old girl | दस साल की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

दस साल की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

भोपाल (मध्य प्रदेश) , सात अक्टूबर भोपाल के ग्रामीण इलाके बैरसिया में पुलिस ने 10 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोप में उसके पड़ोस में रहने वाले 50 वर्षीय शिक्षक को गिरफ्तार किया है।

बैरसिया के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को पीड़िता की शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी प्रेम सिंह दांगी को बलात्कार के आरोप में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और पॉक्सो अधिनियम (यौन उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण संबंधी कानून) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी तलावली गांव की शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक है तथा कस्बे में उसके खेत हैं। वह यहां अकेला रहता है तथा उसका परिवार भोपाल में रहता है।

उन्होंने बताया कि मोहल्ले के लोग दांगी के घर पानी लेने जाते हैं। उसने अपने खेत से घर तक ट्यूबवेल से पानी की पाइप लाइन डाल रखी है।

वर्मा ने बताया कि शिकायत के अनुसार, पीड़िता गत मार्च दांगी के घर पानी भरने गई, तब शिक्षक ने पहली बार उसका कथित रूप से बलात्कार किया। बाद में उसने सितंबर माह में फिर लड़की का कथित रूप से बलात्कार किया।

वर्मा ने शिकायत के हवाले से बताया कि जब सितंबर में एक सप्ताह तक लड़की की तबीयत खराब रही, तो उसकी मां उसे चिकित्सक के पास ले गई। चिकित्सक ने लड़की का बलात्कार होने की आशंका व्यक्त की, जिसके बाद बच्ची की मां ने अपनी बेटी से पूछताछ की, तो पीड़िता ने आपबीती मां को सुनाई।

उन्होंने कहा कि इसके बाद बच्ची के परिवार वालों ने बैरसिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teacher arrested for raping 10 year old girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे