मथुरा में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 26, 2021 00:25 IST2021-07-26T00:25:53+5:302021-07-26T00:25:53+5:30

Teacher arrested for molesting minor in Mathura | मथुरा में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

मथुरा में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

मथुरा, 25 जुलाई मथुरा में 11 वर्षीय लड़की से छेड़खानी के आरोप में 48 वर्षीय शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना मथुरा के बरसाना पुलिस थाना अंतगर्त एक इलाके में 15 जुलाई को हुई थी, लेकिन लड़की ने इसके कुछ दिन बाद अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी।

पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर शनिवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (महिला की गरिमा भंग करने) और यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पोक्सो) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

बरसाना के इंस्पेक्टर आजाद पाल सिंह ने बताया, ‘‘कुछ दिन पहले 11 वर्षीय लड़की के परिवार की गैरमौजूदगी में शिक्षक नेतराम (48) ने उससे छेड़खानी का प्रयास किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teacher arrested for molesting minor in Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे