यौन शोषण के मामले में आरोपी शिक्षक ने सीबीआई जांच की मांग की

By भाषा | Published: June 15, 2021 07:01 PM2021-06-15T19:01:38+5:302021-06-15T19:01:38+5:30

Teacher accused in sexual abuse case demands CBI inquiry | यौन शोषण के मामले में आरोपी शिक्षक ने सीबीआई जांच की मांग की

यौन शोषण के मामले में आरोपी शिक्षक ने सीबीआई जांच की मांग की

कोच्चि, 15 जून यौन शोषण के मामले में आरोपी एक शिक्षक ने मंगलवार को केरल उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अपने खिलाफ ‘‘आरोपों का सच सामने लाने के लिए’’ सीबीआई जांच का आग्रह किया।

पद्मराजन ने अपनी याचिका में कहा कि वह एक खास राजनीतिक दल के बड़े समर्थक हैं और उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में संशोधित नागरिकता कानून का समर्थन किया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि इससे एक खास समुदाय ‘भड़क’ गया, जो उस क्षेत्र में बहुसंख्यक है और उनपर आरोप लगा दिया कि उन्होंने अपने स्कूल में पढ़ने वाली 10 वर्षीय एक बच्ची का यौन शोषण किया।

आरोपों की गंभीरता के चलते सरकार ने पुलिस महानिरीक्षक रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में अपराध शाखा को जांच सौंप दी थी।

पद्मराजन ने कहा कि सैकड़ों गवाहों से पूछताछ की गई और तथ्यों से अवगत लोगों से मौखिक तौर पर वैज्ञानिक गवाही ली गई, लेकिन पुलिस इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई कि उन्होंने पॉक्सो के तहत दंडनीय अपराध किया है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान संबंधित खास समुदाय के दबाव में जांच स्थानीय पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) को सौंप दी गई।

शिक्षक ने कहा कि एसआईटी की जांच सही दिशा में नहीं जा रही है और वह उन्हें पॉक्सो के तहत फंसाकर जांच बंद करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि केवल सीबीआई जांच, उचित एवं निष्पक्ष जांच ही सत्य को सामने ला सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teacher accused in sexual abuse case demands CBI inquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे