Bulldozer Baba Tattoo: Varanasi में हर तरफ छाई 'बुलडोजर बाबा' के टैटू की धूम, BJP की जीत के बाद अचानक बढ़ गई मांग; हाथों में गुदवा कर अस्सी घाट पर घूमते दिख रहे हैं लोग

By आजाद खान | Published: March 13, 2022 10:25 AM2022-03-13T10:25:26+5:302022-03-14T15:33:17+5:30

Bulldozer Baba Tattoo: यूपी चुनाव प्रचार के दौरान सपा प्रमुख द्वारा इस्तेमाल किए गए 'बुलडोजर बाबा' नाम काफी फेमस हो गया है। लोग अब इसके टैटू तक अपने हाथों में गुदवा रहे हैं।

Tattoo of Bulldozer Baba spread in Varanasi demand suddenly increased after BJP up victory People are seen walking on the Assi Ghat sp akhilesh yadav | Bulldozer Baba Tattoo: Varanasi में हर तरफ छाई 'बुलडोजर बाबा' के टैटू की धूम, BJP की जीत के बाद अचानक बढ़ गई मांग; हाथों में गुदवा कर अस्सी घाट पर घूमते दिख रहे हैं लोग

Bulldozer Baba Tattoo: Varanasi में हर तरफ छाई 'बुलडोजर बाबा' के टैटू की धूम, BJP की जीत के बाद अचानक बढ़ गई मांग; हाथों में गुदवा कर अस्सी घाट पर घूमते दिख रहे हैं लोग

Highlightsयूपी में भाजपा के जीत के बाद लोगों में 'बुलडोजर' का क्रेज बढ़ने लगा है। वे अब इस नाम से अपने हाथों में टैटू भी गुदवा रहे हैं। वाराणसी के अस्सी घाट पर कई लोगों के हाथों में 'बुलडोजर बाबा' वाले टैटू दिखाई दिए हैं।

Bulldozer Baba Tattoo: यूपी के चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है। इस बीच वे तरह-तरह से अपने खुशी का इजहार भी कर रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग अपने हाथों में टैटू गुदवा रहे हैं। भाजपा के जीत के बाद लोगों में 'बुलडोजर' शब्द भी काफी चर्चा में आया है और वे अब 'बुलडोजर' के टैटू अपने हाथों में भी गुदवा रहे है। वाराणसी में लोगों ने अपने हाथों पर 'बुलडोजर' वाले टैटू लगवाए हैं और यह काफी लोगों में देखने को मिला है। 

अचानक बढ़ी 'बुलडोजर' वाले टैटू की मांग

वाराणसी के एक टैटू दुकान के मुताबिक, शहर में 'बुलडोजर' वाले टैटू की मांग खूब बढ़ी है। वाराणसी के अस्सी घाट पर मौजूद एक टैटू दुकान ने बताया कि यहां के लोगों में 'बुलडोजर' काफी फेमस हो रहा है। लोग अपने हाथों में केवल 'बुलडोजर' ही बल्कि 'बुलडोजर बाबा' वाले टैटू भी लगवा रहे हैं और इसकी भी कुछ दिनों में डिमांड खूब बढ़ी है। अस्सी घाट के आस-पास कई लोगों को यह 'बुलडोजर बाबा' वाले टैटू लगाए देखा गया है। 

अचानक क्यों इतना फेमस हुआ 'बुलडोजर बाबा' वाले टैटू

आपको बता दें कि चुवान प्रचार के दौरान भाजपा और सपा दोनों पार्टियों ने बुलडोजर शब्द को खूब इस्तेमाल किया है। भाजपा के राज में यूपी के अपराधियों और माफियाओं की अवैध संपत्ति व निर्माण को गिराना का काम किया गया था। इसके लिए योगी सरकार ने बुलडोजर का इस्तेमाल किया था। तब से ही यह बुलडोजर शब्द चर्चा में आया और चुनाव में भी इसका खूब इस्तेमाल हुआ है। 

कैसे पड़ा सीएम योगी का नाम 'बुलडोजर बाबा'

यूपी चुनाव प्रचार के दौरान 'बुलडोजर बाबा' शब्द को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि एक अंग्रेजी अखबार ने सीएम योगी को 'बुलडोजर बाबा' कहा है। यह नाम उन्होंने नहीं बल्कि उस अखबार ने रखा है। अखबार का हवााल देते हुए सपा प्रमुख ने अपने चुनाव प्रचार में इसका खूब इस्तेमाल किया है। यह नाम देखते ही देखते काफी फेमस हो गया और सीएम योगी को लोग अब इस नाम से बुलाने लगे। यही कारण है कि भाजपा के राज्य में जीत के बाद 'बुलडोजर बाबा' का फी फेमस हो गया है जिसके कारण लोग अब इस नाम से टैटू भी बनवा रहे हैं।  

Web Title: Tattoo of Bulldozer Baba spread in Varanasi demand suddenly increased after BJP up victory People are seen walking on the Assi Ghat sp akhilesh yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे