टाटा स्टील ने मुख्य खनन कार्यों में ट्रांसजेंडर लोगों के लिए द्वार खोले

By भाषा | Updated: December 3, 2021 00:31 IST2021-12-03T00:31:52+5:302021-12-03T00:31:52+5:30

Tata Steel opens doors for transgender people in key mining operations | टाटा स्टील ने मुख्य खनन कार्यों में ट्रांसजेंडर लोगों के लिए द्वार खोले

टाटा स्टील ने मुख्य खनन कार्यों में ट्रांसजेंडर लोगों के लिए द्वार खोले

रांची, दो दिसंबर टाटा स्टील ने बृहस्पतिवार को झारखंड के रामगढ़ जिले में अपनी पश्चिम बोकारो डिवीजन में 14 ट्रांसजेंडर को खनन अभियानों में शामिल किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एक विविध और समावेशी संस्कृति को सक्षम करने के अपने निरंतर प्रयासों के हिस्से के रूप में, टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन ने आज 14 ट्रांसजेंडर को अपनी कोयला खदानों में हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी (एचईएमएम) ऑपरेटरों के रूप में शामिल किया।’’

इस मौके पर टाटा स्टील के उपाध्यक्ष, कच्चा माल, डीबी सुंदर रामम ने कहा कि टाटा स्टील व्यक्तियों की विशिष्टता का सम्मान करता है और इसी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह दिन एक विविध और समावेशी कल की दिशा में हमारी यात्रा में एक और मील का पत्थर है। हमारे अग्रणी विविधता और समावेशी प्रयास परिवर्तनकारी हैं और हमारे खनन करने के तरीके में आदर्श बदलाव लाए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Steel opens doors for transgender people in key mining operations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे