ठाणे जल योजना के लिए गठित की जाएगी टास्क फोर्स : जयंत पाटिल

By भाषा | Published: October 25, 2021 07:22 PM2021-10-25T19:22:15+5:302021-10-25T19:22:15+5:30

Task force will be constituted for Thane water scheme: Jayant Patil | ठाणे जल योजना के लिए गठित की जाएगी टास्क फोर्स : जयंत पाटिल

ठाणे जल योजना के लिए गठित की जाएगी टास्क फोर्स : जयंत पाटिल

ठाणे, 25 अक्टूबर महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने ठाणे जिले की जल समस्या के समाधान के लिए सोमवार को एक टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की।

पाटिल ने जिले में जल परियोजनाओं की समीक्षा के लिए एक बैठक की जिसमें प्रभारी मंत्री एकनाथ शिंदे, आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड, जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

पाटिल ने बैठक में भाटसा, मुमरी, नंपाड़ा, पावले, कुशीवली, कालू, शाही परियोजना की समीक्षा करने के बाद कहा, ‘‘ टास्क फोर्स ठाणे जिले के क्षेत्रों में पर्याप्त पानी की आपूर्ति के लिए समाधान सुझाएगा और लंबित जल आपूर्ति परियोजनाओं पर भी कार्रवाई करेगा।’’

उन्होंने कहा कि ठाणे और पालघर के तेजी से हो रहे शहरीकरण के कारण पानी की आपूर्ति पर दबाव बढ़ा है और क्षेत्र में बांधों में उपलब्ध पानी का भंडार पर्याप्त नहीं है।

जल संसाधन मंत्री ने अधिकारियों से 2050 तक पानी की मांग को सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाने को कहा जिसमें पिंजाल, दमनगंगा, कालू, कोंडाने, सुसरी नदी परियोजनाओं पर काम शुरू करना शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Task force will be constituted for Thane water scheme: Jayant Patil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे