तरुण गोगोई का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

By भाषा | Published: November 26, 2020 08:33 PM2020-11-26T20:33:04+5:302020-11-26T20:33:04+5:30

Tarun Gogoi cremated with full state honors | तरुण गोगोई का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

तरुण गोगोई का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

गुवाहाटी, 26 नवंबर असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का बृहस्पतिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ यहां नवग्रह श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मंत्रोच्चार, असम पुलिस द्वारा बंदूकों की सलामी और बैंड की धुनों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर को उनके पुत्र गौरव गोगोई ने मुखाग्नि दी।

मुखाग्नि के समय गौरव पारंपरिक चेलेंग सदर (शॉल) और धोती पहने हुए थे और मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। गौरव के मुखाग्नि देने के पहले गोगोई की पत्नी डॉली, बेटी चंद्रिमा, पुत्रवधू एलिजाबेथ और परिवार के अन्य सदस्यों ने चिता पर चंदन की लकड़ियां रखी।

असम के तीन बार मुख्यमंत्री, दो बार केंद्रीय मंत्री और छह बार लोकसभा सदस्य रहे तरुण गोगोई का 84 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। वह कोविड-19 के बाद स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं से जूझ रहे थे।

वैदिक परंपरा के मुताबिक अंतिम संस्कार किया गया और अहोम पुजारियों ने भी मंत्रोच्चार किया। सिख पंथियों ने भी उनके लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, विपक्षी दलों के नेताओं और पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत समेत अन्य लोगों ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

तिताबोर विधानसभा क्षेत्र से भी कई कार्यकर्ता आए हुए थे। गोगोई ने इस निर्वाचन क्षेत्र का चार बार प्रतिनिधित्व किया ।

राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे से आधे दिन के अवकाश की घोषणा की थी। प्रशासन ने श्मशान घाट परिसर में लोगों के बैठने के लिए 1,000 सीटों की व्यवस्था की थी। इसके अलावा सैंकड़ों लोग बाहर लगी एलईडी स्क्रीन के जरिए अपने चहेते नेता की अंतिम विदाई को देखने के लिए जमा थे।

अंतिम यात्रा के दौरान फूलों से सजाए गए ट्रकों को कई स्थानों पर रूकना पड़ा क्योंकि अपने चहेते नेता को अंतिम विदाई देने के लिए लोग उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते थे। इस दौरान लोगों ने ट्रक पर रखे गए गोगोई के बड़े कटआउट के सामने उन्हें नमन किया और पुष्पांजलि अर्पित की ।

राज्य के पहले मुख्यमंत्री लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई का भी अंतिम संस्कार नवग्रह श्मसान घाट में हुआ था ।

तरुण गोगोई के अंतिम संस्कार के पहले उनकी अंतिम इच्छा के मुताबिक पार्थिव शरीर को चर्च, नामघर, मस्जिद, मंदिर और बिहू आयोजन वाले एक मैदान में ले जाया गया।

इस यात्रा के दौरान गुवाहाटी-शिलांग रोड, आरजीबी रोड, एमडी रोड, जीएनबी रोड, लैंब रोड तथा रुक्मिणी गांव, गणेशगुड़ी, चिड़ियाघर द्वार, कॉमर्स कॉलेज चौक, चांदमारी और गुवाहाटी क्लब प्वाइंट जैसे स्थानों पर मानो जीवन ठहर सा गया।

सुबह में पूर्व मुख्यमंत्री के ताबूत को फूलों से सजाकर श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र से दिसपुर में उनके आधिकारिक आवास पर ले जाया गया।

आवास पर उनके परिवार के सदस्यों ने धार्मिक संस्कार किया और उन्हें अंतिम विदाई दी। कांग्रेस के महासचिव और असम के प्रभारी जितेंद्र सिंह और कई अन्य नेताओं ने दिवंगत नेता को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी ।

तरुण गोगोई के पार्थिव शरीर के साथ उनके पुत्र गौरव, कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख रिपुन बोरा तथा अन्य नेता थे।

कलाक्षेत्र से नवग्रह श्मसान तक 30 किलोमीटर के मार्ग में जगह-जगह लोग अपने नेता को अंतिम विदाई देने के लिए खड़े थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tarun Gogoi cremated with full state honors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे