तमिलनाडु: द्रमुक नीत विपक्षी खेमे ने किसानों द्वारा आहूत भारत बंद को समर्थन दिया

By भाषा | Updated: December 6, 2020 16:45 IST2020-12-06T16:45:15+5:302020-12-06T16:45:15+5:30

Tamil Nadu: The DMK-led opposition camp supported the Bharat Bandh called by farmers | तमिलनाडु: द्रमुक नीत विपक्षी खेमे ने किसानों द्वारा आहूत भारत बंद को समर्थन दिया

तमिलनाडु: द्रमुक नीत विपक्षी खेमे ने किसानों द्वारा आहूत भारत बंद को समर्थन दिया

चेन्नई, छह दिसंबर तमिलनाडु के द्रमुक नीत विपक्षी खेमे ने आठ दिसंबर को किसानों द्वारा आहूत ‘भारत बंद’ के प्रति रविवार को समर्थन जताया और कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग ‘‘पूरी तरह जायज’’ है।

एम.के. स्टालिन नीत खेमे ने राज्य के किसान संघों, व्यवसायी संगठनों, सरकारी कर्मचारियों के संगठनों, मजदूर संघों तथा अन्य से बंद को ‘‘भरपूर समर्थन’’ देने और मंगलवार के बंद को सफल बनाने की अपील की।

अभिनेता कमल हासन की मक्काल निधि मय्यम (एमएनएम) ने भी किसानों के प्रदर्शनों को समर्थन दिया है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए तीन कृषि कानूनों के विरोध में हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं के बाहर डटे हुए हैं।

स्टालिन, द्रमुक के सहयोगी दलों टीएनसीसी के प्रमुख के.एस. अलागिरी, एमडीएमके के संस्थापक वाईको और वाम नेताओं ने बयान में कहा कि दिल्ली के बाहर किसानों का प्रदर्शन दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है और सारी दुनिया की इस पर नजर है।

इन दलों ने किसानों द्वारा की जा रही कानूनों को वापस लेने की मांग नहीं मानने पर केंद्र की निंदा की।

बयान में कहा गया, ‘‘तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग पूरी तरह से जायज है और हम आठ दिसंबर के भारत बंद को अपना पूरा समर्थन देते हैं।’’

प्रदर्शनकारी किसानों के प्रति समर्थन जताने के लिए कमल हसन की पार्टी के पदाधिकारियों का एक दल रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: The DMK-led opposition camp supported the Bharat Bandh called by farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे