तमिलनाडु बारिश: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए

By भाषा | Updated: November 7, 2021 20:25 IST2021-11-07T20:25:31+5:302021-11-07T20:25:31+5:30

Tamil Nadu rains: CM directs officials to expedite relief operations | तमिलनाडु बारिश: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए

तमिलनाडु बारिश: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए

चेन्नई, सात नवंबर तमिलनाडु के कई भागों और चेन्नई में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 36 जिलों में भारी बारिश हुई जिनमें राज्य की राजधानी में सर्वाधिक 134.29 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

इसमें कहा गया कि परिस्थिति का जायजा लेते हुए स्टालिन ने 2015 की बाढ़ को ध्यान में रखते हुए बाढ़ वाले स्थानों पर राहत कार्यों की निगरानी की।

स्टालिन ने कोलाथुर, पेरम्बूर, पुरसाईवलकम, कोसापेट और ओटेरी का दौरा किया तथा पास के एक स्कूल में ठहरे प्रभावित लोगों को भोजन और राहत सामग्री वितरित की।

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन, राजस्व और जनकल्याण विभाग के अधिकारियों को जलभराव न होने देना सुनिश्चित करने के साथ ही निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने राहत शिविरों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करने के निर्देश भी दिए।

अत्याधिक बारिश के बाद सरकार ने आठ और नौ नवंबर को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपेट जिलों में स्कूल और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu rains: CM directs officials to expedite relief operations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे