बिहारी श्रमिकों पर हमले का झूठा वीडियो शेयर करने पर यूट्यूबर मनीष कश्यप पर एक्शन, तमिलनाडु पुलिस ले गई अपने साथ

By एस पी सिन्हा | Published: March 29, 2023 04:26 PM2023-03-29T16:26:42+5:302023-03-29T16:48:34+5:30

एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि मेरे साथ तमिलनाडु पुलिस ने कुछ गलत नहीं करेगी। मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है।

Tamil Nadu police took action on YouTuber Manish Kashyap for sharing fake video of attack on Bihari workers | बिहारी श्रमिकों पर हमले का झूठा वीडियो शेयर करने पर यूट्यूबर मनीष कश्यप पर एक्शन, तमिलनाडु पुलिस ले गई अपने साथ

photo credit: twitter

Highlightsतमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फेक वीडियो पर कार्रवाई आरोपी मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस ने जा रही मनीष का कहना है कि तमिलनाडु पुलिस उसके साथ कुछ गलत नहीं करेगी

पटना: तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हमले का झूठा वीडियो शेयर करने के आरोपित यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर अपने साथ ले गई। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर मनीष कश्यप का आक्रामक रूप देखने को मिला।

एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि मेरे साथ तमिलनाडु पुलिस ने कुछ गलत नहीं करेगी। मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है।

मनीष कश्यप को गो एयर की सुबह की फ्लाइट से ही ले जाना था। उसे एयरपोर्ट की जगह बीएमपी ले जाया गया था फिर अब वापस एयरपोर्ट लाया गया। मनीष की मेन गेट से ही एंट्री हुई।

अब उसे पटना से चेन्नई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-483 से ले जाया गया, जो दोपहर 3 बजे उड़ान भरी। वहीं, एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि उसे नेताओं पर भरोसा नहीं है। बिहार के नेताओं ने राज्य को बर्बाद कर दिया है।

भारत में पहली बार किसी पत्रकार के साथ ऐसा हो रहा है। आज नहीं तो कल बिहार जरूर बदलेगा। मेरे सारे वीडियो देख लीजिए, मैंने सिर्फ मजदूरों की आवाज उठाई है। उसे फंसाया नहीं जा रहा है।

एक सवाल पर कि कहा जा रहा है आपने पूछताछ में कई बड़े नेता का नाम लिया है, इस पर जवाब देते हुए कहा कि यह बिल्कुल झूठ बात है। मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार के मजदूरों के लिए किसी भी हाल में सबको जीतना है तब हमारा बिहार बदलेगा।

ऐसा नहीं हुआ तो हम दूसरे राज्यों में जाकर धक्के खाते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु पुलिस की अर्जी पर पटना के स्पेशल कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की अपनी मंजूरी दे दी थी। ये मंजूरी मंगलवार को मिली।

इसके बाद से ही मनीष को ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। बेंगलुरु के बाद पुलिस मनीष को मदुरई लेकर जाएगी। जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

फिर उसे रिमांड पर लेकर तमिलनाडु की पुलिस पूछताछ करेगी क्योंकि वहां की पुलिस के सामने भी बिहारियों की पिटाई करने के मामले में वायरल किए गए फर्जी वीडियो को लेकर कई सवाल खड़े हैं। जिसका जवाब तमिलनाडु की पुलिस जानना चाहती है।

Web Title: Tamil Nadu police took action on YouTuber Manish Kashyap for sharing fake video of attack on Bihari workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे