तमिलनाडु: मुश्किल से हो रहा है रामेश्वरम के पुरोहितों के 200 से ज्यादा परिवारों का गुजारा, लॉकडाउन के कारण नहीं हो रही कमाई

By सुमित राय | Published: May 1, 2020 03:03 PM2020-05-01T15:03:18+5:302020-05-01T15:03:18+5:30

लॉकडाउन के कारण रामेश्वरम के पुरोहितों के 200 से ज्यादा परिवारों को आर्थिक रूप मे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Tamil Nadu: More than 200 families of Rameswaram priests are going through difficult times in lockdown | तमिलनाडु: मुश्किल से हो रहा है रामेश्वरम के पुरोहितों के 200 से ज्यादा परिवारों का गुजारा, लॉकडाउन के कारण नहीं हो रही कमाई

तमिलनाडु: मुश्किल से हो रहा है रामेश्वरम के पुरोहितों के 200 से ज्यादा परिवारों का गुजारा। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsलॉकडाउन के कारण शादी, समारोह, कार्यक्रम स्थगित या रद्द हो गए हैं। लॉकडाउन के चलते पुजारी कुछ अनुष्ठान व्हाट्सएप्प वीडियो कॉल से कर रहे हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है और इस कारण लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही कुछ मुश्किलों का सामना तमिलनाडु में रामेश्वरम के पुरोहितों के 200 से ज्यादा परिवारों को करना पड़ रहा है, लॉकडाउन के कारण जिनकी नियमित आय नहीं हो रही है।

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन में रामेश्वरम के पुरोहितों के 200 से ज्यादा परिवार मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। इस वक्त शादी, समारोह, कार्यक्रम स्थगित या रद्द हो गए हैं। लॉकडाउन के चलते पुजारी कुछ अनुष्ठान व्हाट्सएप्प वीडियो कॉल से कर रहे हैं, लेकिन इससे नियमित आय नहीं हो रही है।

तमिलनाडु में कोरोना की चपेट में 2 हजार से ज्यादा लोग

बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस से अब तक 2323 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 27 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। तमिलनाडु नें कोरोना वायरस से 1258 लोग ठीक भी हुए हैं।

देशभर में 35 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में अब तक कोरोना वायरस से 35043 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1147 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि देश में 8888 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी कोरोना वायरस के 25007 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Tamil Nadu: More than 200 families of Rameswaram priests are going through difficult times in lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे