तमिलनाडु: टीका नहीं लगवाया तो मार्केट, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जा पाएंगे; मदुरै जिला कलेक्टर का फरमान 

By आजाद खान | Published: December 11, 2021 12:36 PM2021-12-11T12:36:25+5:302021-12-11T12:42:22+5:30

मदुरै जिला प्रशासन का कहना है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

Tamil Nadu Madurai District Collector Aneesh Sekhar banned unvaccinated citizens from public places like fair price shops supermarkets etc | तमिलनाडु: टीका नहीं लगवाया तो मार्केट, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जा पाएंगे; मदुरै जिला कलेक्टर का फरमान 

तमिलनाडु: टीका नहीं लगवाया तो मार्केट, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जा पाएंगे; मदुरै जिला कलेक्टर का फरमान 

Highlightsदेश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के केसों के फिर से बढ़ने पर यह आदेश दिया गया है।कोरोना वायरस के खतरनाक वैरिएंट ओमीक्रोन के पनपने से लोगों के सामने नई समस्या आ गई है।महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन के 17 मामले आए हैं। राजधानी दिल्ली में भी इसके दो केस आए हैं।

भारत: तमिलनाडु के मदुरै जिला कलेक्टर अनीश शेखर ने शनिवार को ऐलान किया कि जिले में जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है, उन्हें सरकारी राशन की दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, सुपरमार्केट, थिएटर, वेडिंग हॉल, शॉपिंग मॉल, कपड़े की दुकानों, बैंक और शराब स्टोर सहित सार्वजनिक स्थानों पर जाने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण के फिर से बढ़ने को देखते हुए ऐहतियातन यह आदेश दिया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

सरकार कोरोना के टीके पर दे रही है जोर

दरअसल सरकार कोरोना से बचाव के लिए देशभर में लगातार टीके लगवा रही है। अब तक एक अरब से ज्यादा लोग दोनों डोज ले चुके हैं। हालांकि अब भी काफी लोग इसको नहीं लगवाए हैं। इस बीच कोरोना वायरस के खतरनाक वैरिएंट ओमीक्रोन के पनपने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। अभी कोरोना से पूरी तरह से निजात नहीं मिल सकी थी कि कोरोना वायरस के खतरनाक वैरिएंट ओमीक्रोन ने नई चिंता बढ़ा दी है।

देश में ओमीक्रोन का बढ़ता असर

इसके सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिले हैं। राज्य में ओमीक्रोन के सात और मामलों के सामने आने के बाद अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है, जबकि पूरे देश में इनकी संख्या 32 हो गई है। राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक और व्यक्ति का टेस्ट पॉजिटिव आया। दिल्ली में यह दूसरा केस है। इससे लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है।

Web Title: Tamil Nadu Madurai District Collector Aneesh Sekhar banned unvaccinated citizens from public places like fair price shops supermarkets etc

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे