तमिलनाडु : मुख्य न्यायाधीश के स्थानांतरण का समर्थन करने वाले वकीलों ने भेजा ज्ञापन

By भाषा | Updated: November 16, 2021 22:51 IST2021-11-16T22:51:41+5:302021-11-16T22:51:41+5:30

Tamil Nadu: Lawyers supporting transfer of Chief Justice sent memorandum | तमिलनाडु : मुख्य न्यायाधीश के स्थानांतरण का समर्थन करने वाले वकीलों ने भेजा ज्ञापन

तमिलनाडु : मुख्य न्यायाधीश के स्थानांतरण का समर्थन करने वाले वकीलों ने भेजा ज्ञापन

चेन्नई, 16 नवंबर मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजीव बनर्जी के मेघालय में स्थानांतरण का समर्थन करने वाले 700 से अधिक वकीलों ने प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण को एक ज्ञापन भेजा है। इस ज्ञापन में उन्होंने न्यायमूर्ति बनर्जी को यहां से स्थानांतरित किए जाने के उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम के फैसले का विरोध करने वालों को ‘‘हाशिये का समूह’’ बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले 754 वकीलों ने कथित ‘हाशिये के समूह’ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई, जो कथित तौर पर न्यायपालिका को बदनाम करने की कार्रवाई में लिप्त है।

मद्रास हाई कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन (एमएचएए) के पूर्व अध्यक्ष आरसी पॉल कनकराज ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह ज्ञापन प्रधान न्यायाधीश को भेजा गया है। अन्य बातों के अलावा इसमें यह कहा गया कि ‘हाशिये का समूह’ न्यायाधीशों के स्थानांतरण की नीति के खिलाफ नहीं है बल्कि अज्ञात कारणों से केवल एक विशेष न्यायाधीश के स्थानांतरण का विरोध कर रहा है।

इससे पूर्व, एमएचएए और मद्रास बार एसोसिएशन ने मुख्य न्यायाधीश बनर्जी को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव के विरोध में प्रस्ताव पारित किया था। उच्च न्यायालय के 30 से अधिक वरिष्ठ अधिवक्ता भी स्थानांतरण का विरोध करने वालों में शामिल हो गए थे। वहीं, 237 वकीलों ने पिछले सप्ताह प्रधान न्यायाधीश और कॉलेजियम को पत्र लिखकर न्यायमूर्ति बनर्जी के स्थानांतरण पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश कानूनी इकाई के भी अध्यक्ष कनकराज ने पीटीआई-भाषा से कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोगों के बीच न्यायपालिका को बदनाम करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से ‘हाशिये का समूह’ न्यायपालिका पर कीचड़ उछाल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: Lawyers supporting transfer of Chief Justice sent memorandum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे