तमिलनाडु: आयकर विभाग की डीएमके विधायक के घर दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, निजी फर्म से कथित संबंधों का आरोप

By अंजली चौहान | Published: April 25, 2023 12:46 PM2023-04-25T12:46:38+5:302023-04-25T12:48:27+5:30

तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने विधायक के घर के पास बेरिकेड्स लगा दिए हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

Tamil Nadu Income Tax raids continue at DMK MLA's house for second day alleging alleged links with private firm | तमिलनाडु: आयकर विभाग की डीएमके विधायक के घर दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, निजी फर्म से कथित संबंधों का आरोप

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsतमिलनाडु में आयकर विभाग की छापेमारी डीएमके विधायक एमके मोहन के आवास पर छापेमारी जारी कथित निजी फर्म से संबंध होने के कारण हो रही कार्रवाई

चेन्नई: तमिलनाडु में आयकर विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। चेन्नई के अन्ना नगर में डीएमके के विधायक एमके मोहन के आवास पर मंगलवार को आयकर विभाग द्वारा तालाशी अभियान चलाया जा रहा है।

आयकर विभाग की ये कार्रवाई लगातार दूसरे दिन जारी है। जानकारी के अनुसार, निजी फर्म 'जी स्क्वायर' फर्म के साथ डीएमके के विधायक एमके मोहन के कथित संबंध का आरोप है जिसके तहत ये कार्रवाई की जा रही है। 

तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने विधायक के घर के पास बेरिकेड्स लगा दिए हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। वहीं, इससे पहले सोमवार को भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने तमिलनाडु में तलाशी अभियान चलाया था।

इस दौरान आईटी अधिकारियों ने निजी रियल एस्टेट डेवलपर जी स्क्वायर के संबंध में तमिलनाडु में 50 से अधिक स्थानों पर छापा मारा। जानकारी के अनुसार, आईटी अधिकारियों ने राज्य नें करीब 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। 

जी-स्क्वायर फर्म डीएमके की करीबी

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डीएमके विधायक मोहन के बेटे रियल एस्टेट कंपनी के शेयर होल्डर हैं। निजी फर्म डीएमके के काफी करीबी मानी जाती है।

फर्म में कथित शेयर धारक कार्तिक अन्ना नदर डीएमके विधायक एमके मोहन का बेटा है। जिसके घर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है।

गौरतलब है कि छापेमारी के बीच डीएमके कार्यकर्ताओं के एक समूह ने डीएमके नेता के बेटे के घर पर आईटी की छापेमारी के बाद कल विरोध प्रदर्शन किया, जो फर्म का कथित शेयरधारक है। 

Web Title: Tamil Nadu Income Tax raids continue at DMK MLA's house for second day alleging alleged links with private firm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे