तमिलनाडु सरकार ने शुरू की डीएनए का पता लगाने वाली प्रणाली

By भाषा | Published: November 20, 2021 06:05 PM2021-11-20T18:05:02+5:302021-11-20T18:05:02+5:30

Tamil Nadu government launches DNA detection system | तमिलनाडु सरकार ने शुरू की डीएनए का पता लगाने वाली प्रणाली

तमिलनाडु सरकार ने शुरू की डीएनए का पता लगाने वाली प्रणाली

चेन्नई, 20 नवंबर तमिलनाडु सरकार ने लापता बच्चों के डीएनए का पता लगाने के लिए शनिवार को फोरेंसिक डीएनए प्रोफाइल खोज प्रणाली की शुरुआत करते हुए कहा कि यह डीएनए के आधार पर अपहृत और लापता बच्चों को माता-पिता से मिलाने सहित विभिन्न पहलुओं में उपयोगी साबित होगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।

तमिलनाडु इस तरह की प्रणाली की शुरुआत करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस प्रणाली की शुरुआत की। विदेशों में डीएनए को आईटी के साथ मिलाने से इसकी दक्षता कई गुना बढ़ गई है और ऐसी तकनीक देश में अब तक उपलब्ध नहीं थी।

यह प्रणाली अपहृत और लापता बच्चों को उनके डीएनए 'तुलना' के आधार पर माता-पिता के साथ फिर से मिलाने, अंतर-राज्यीय अपराधियों पर नज़र रखने, बार-बार अपराध करने वाले व्यक्तियों की पहचान करने और अज्ञात शवों और मानव कंकालों की पहचान करने में बेहद उपयोगी साबित होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu government launches DNA detection system

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे