तमिलनाडु को झारखंड से तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस मिली

By भाषा | Updated: May 16, 2021 21:31 IST2021-05-16T21:31:56+5:302021-05-16T21:31:56+5:30

Tamil Nadu gets third oxygen express from Jharkhand | तमिलनाडु को झारखंड से तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस मिली

तमिलनाडु को झारखंड से तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस मिली

चेन्नई, 16 मई तमिलनाडु को झारखंड से तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस मिली है जिससे दक्षिणी राज्य को कुल 151.4 टन चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है। यह जानकारी रविवार को दक्षिण रेलवे ने दी।

झारखंड के टाटानगर से एक्सप्रेस रेलगाड़ी तोंदियारपेट स्थित इनलैंड कंटेनर डिपो में आज सुबह दस बजे पहुंची। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि रेलगाड़ी में 40 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन लायी गयी है।

कोविड-19 रोगियों के लिए तमिलनाडु को इस तरह की दो एक्सप्रेस ट्रेन ओडिशा और पश्चिम बंगाल से प्राप्त हुयी हैं।

विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘तीसरी रेलगाड़ी के पहुंचने के साथ तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की कुल क्षमता 151.4 टन हो गई है।’’

दक्षिण रेलवे ने कहा कि ओडिशा के राउरकेला और कलिंगनगर से चौथी और पांचवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस सोमवार को यहां पहुंचने वाली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu gets third oxygen express from Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे