तमिलनाडु के मछुआरों पर श्रीलंकाई मछुआरों ने हमला किया
By भाषा | Updated: September 18, 2021 19:26 IST2021-09-18T19:26:48+5:302021-09-18T19:26:48+5:30

तमिलनाडु के मछुआरों पर श्रीलंकाई मछुआरों ने हमला किया
नागपट्टनम, 18 सितंबर तमिलनाडु के नागपट्टनम जिले के चार मछुआरों ने शिकायत दर्ज करायी है कि शनिवार को श्रीलंकाई मछुआरों ने उन पर उस वक्त हमला किया जब वे कोडिक्काराई तट के पास मछली पकड़ रहे थे । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि शिकायत में मछुआरों ने कहा है कि श्रीलंकाई पांच तेज नौकाओं में सवार होकर आये और उन पर हमला किया तथा उनके जाल, जीपीएस उपकरण और उनकी पकड़ी गयी मछलियां लूट कर ले गये ।
उन्होंने बताया कि इसके बाद चारों मछुआरे वापस लौटे और मामले की शिकायत दर्ज करायी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।