तमिलनाडु के किसान ने बनाया PM मोदी का मंदिर, रोज सुबह करता है पूजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 26, 2019 04:03 PM2019-12-26T16:03:17+5:302019-12-26T16:03:17+5:30

पी शंकर (50) नाम के इस किसान ने यहां से करीब 63 किलोमीटर दूर इराकुड़ी गांव में पिछले सप्ताह मंदिर का उद्घाटन किया और वह प्रतिदिन आरती करता है।

Tamil Nadu farmer built PM Modi's temple, worships every morning | तमिलनाडु के किसान ने बनाया PM मोदी का मंदिर, रोज सुबह करता है पूजा

मोदी की मूर्ति के दोनों तरफ परंपरागत दीप जलाए गए हैं।

Highlightsतमिलनाडु के एक किसान ने अपने खेत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनवाया है मंदिर की लागत करीब 1.2 लाख रुपये है

तमिलनाडु के एक किसान ने अपने खेत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनवाया है और कहा कि वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित है और उसे इसका फायदा भी मिला है।

पी शंकर (50) नाम के इस किसान ने यहां से करीब 63 किलोमीटर दूर इराकुड़ी गांव में पिछले सप्ताह मंदिर का उद्घाटन किया और वह प्रतिदिन आरती करता है। ये मंदिर आठ गुणा आठ फुट का है और इसकी फर्श पर टाइल लगी हुई हैं। लोगों के स्वागत के लिए परंपरागत रंगोली भी बनाई गई है।

मंदिर की लागत करीब 1.2 लाख रुपये है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक मूर्ति लगी है। मोदी की मूर्ति के दोनों तरफ परंपरागत दीप जलाए गए हैं। उनके माथे पर तिलक लगा है और मूर्ति में प्रधानमंत्री गुलाबी कुर्ते और नीले शॉल में दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि अय्या (प्रधानमंत्री मोदी के लिए सम्मानजनक संबोधन) के मंदिर का निर्माण करीब आठ महीने पहले शुरू हुआ था।

शंकर ने बताया, “कुछ दिक्कतों के चलते मैं इसे जल्दी नहीं पूरा कर सका और मंदिर का उद्घाटन पिछले सप्ताह हुआ।” उन्होंने बताया कि उसे केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला और उसे प्रधानमत्री की ऐसी पहल बेहद पसंद हैं।

उन्होंने बताया, “मुझे किसानों की योजना के तहत 2000 रुपये (प्रधानमंत्री सम्मान निधि), गैस (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना) और शौचालय की सुविधा (घर-घर शौचालय योजना) मिली।” भाजपा के तिरुचिरापल्ली क्षेत्र के प्रभारी और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ला कन्नन ने बताया कि यह किसान पार्टी का सदस्य नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने शंकर से पार्टी में शामिल होने और लोगों की भलाई के लिए काम करने का अनुरोध किया है।

Web Title: Tamil Nadu farmer built PM Modi's temple, worships every morning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे