तमिलनाडु में दो बसों में जबरदस्त टक्कर; 4 की मौत, 70 घायल

By अंजली चौहान | Published: June 19, 2023 03:26 PM2023-06-19T15:26:45+5:302023-06-19T15:48:19+5:30

तमिलनाडु में सोमवार को दो बसों के टकराने के बाद बड़ा सड़का हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

Tamil Nadu collision between two buses 4 killed 70 injured | तमिलनाडु में दो बसों में जबरदस्त टक्कर; 4 की मौत, 70 घायल

फाइल फोटो

Highlightsतमिलनाडु में दो बसों की आमने-सामने टक्करहादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत70 यात्री घायल

चेन्नई: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में सोमवार को दो बसों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दोनों बसों में आमने-सामने से टक्कर के बाद कई यात्री हादसे का शिकार हो गए। इस दर्दनाक घटना में मौके पर ही चार यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, 70 के करीब यात्री घायल बताए जा रहे हैं। 

कैसे हुआ हादसा?

दुर्घटना नेल्लीकुप्पम के पास पट्टामबक्कम में हुई, जिसमें कुड्डालोर जिले में मौत हो गई। कुड्डालोर और पन्रुति के बीच दो निजी बसें चल रही थीं। बताया जा रहा है कि एक बस का अगला टायर फट गया, जिससे नियंत्रण खो गया और विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई।

इस घटना के बाद सड़क पर घायल यात्रियों को फौरन एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची। पुलिस के अनुसार, राहत-बचाव का कार्य जारी है। सभी यात्रियों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। 

बता दें कि हादसा इतना भयानक था कि दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए। आनन-फानन में घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने यात्रियों की मदद की और उन्हें बस से निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सभी को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं, मौके पर पहुंची मेलपट्टमपक्कम पुलिस ने शुरुआती जांच में बस के टायर फटने के कारण हादसा होने की आशंका जताई है। हालांकि, पुलिस इस भीषण हादसे की जांच कर रही है और हादसे के सटीक कारणों को पता लगाने की कोशिश कर रही है। 

छत्तीसगढ़ में भी हुआ बस हादसा 

बता दें कि सोमवार को छत्तीसगढ़ में भी बस के पुल से टकराने के बाद ऐसा ही बड़ा हादसा हुआ है। यह घटना तब हुई जब बस चालक ने कथित तौर पर नियंत्रण खो दिया और वाहन को पुल की मुंडेर की दीवार से टकरा दिया। उप-विभागीय पुलिस अधिकारी दीपक मिश्रा ने बताया कि इस घटना में दो लोगों की हालात गंभीर है जिन्हें रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, घटना रायगढ़ जिले के घरघोड़ा-चारभाटा मोड़ पर हुई। बस लैलूंगा से रायगढ़ आ रही थी, तभी पलट गई, जिसमें सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

Web Title: Tamil Nadu collision between two buses 4 killed 70 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे