तमिलनाडु में एक लाख के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक हो चुकी है 1264 लोगों की मौत

By सुमित राय | Published: July 1, 2020 11:35 PM2020-07-01T23:35:50+5:302020-07-01T23:35:50+5:30

कोरोना वायरस का संक्रमण तमिलनाडु में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंच गई है।

Tamil Nadu adds 3882 new Covid-19 cases reach total case to 94049 and 2182 cases from Chennai alone | तमिलनाडु में एक लाख के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक हो चुकी है 1264 लोगों की मौत

तमिलनाडु में अब तक 94049 लोग कोरोना वायर से चपेट में आ चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsतमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस के 3882 नए मामले सामने आए।इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 94049 पहुंच गई है।राज्य में बुधवार को संक्रमण के कारण 63 मौतें हुईं, जिससे मृतकों की संख्या 1264 पहुंच गई।

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है और तमिलनाडु में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंच गई है। तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस के 3882 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 94049 पहुंच गई। सरकार ने बताया राज्य में बुधवार को संक्रमण के कारण 63 और मौतें हुईं।

तमिलनाडु में अब तक हुई कुल जांच की संख्या 12 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। राज्य में संक्रमण के कुल 94049 मामले हैं, जबकि मृतकों की संख्या 1,264 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि नए मामलों में से 2182 मामले राज्य की राजधानी चेन्नई में सामने आए हैं, जबकि चेंगलपेट और तिरुवल्लूर में क्रमशः 226 और 147 मामले सामने आए।

तमिलनाडु में कोरोना के 39856 एक्टिव केस मौजूद

पुलिस ने बताया कि बुधवार को शहर में एक विशेष पुलिस उपनिरीक्षक की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई। आज विभिन्न अस्पतालों से 2,852 रोगियों की छुट्टी के बाद राज्य में कोरोना वायरस के 39856 एक्टिव केस मौजूद हैं। कुल मिलाकर, अब तक 52926 लोग ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया कि बुधवार को 31521 नमूनों की जांच की गई, जबकि अब तक राज्य में कुल 12,02,204 जांच हो चुकी है।

2182 मामले राज्य की राजधानी <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/chennai/'>चेन्नई</a> में सामने आए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
2182 मामले राज्य की राजधानी चेन्नई में सामने आए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 5.85 लाख

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकडों के अनुसार देशभर में अब तक 585493 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 17400 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में 347978 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और भारत में 220114 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Tamil Nadu adds 3882 new Covid-19 cases reach total case to 94049 and 2182 cases from Chennai alone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे